Jaat Box Office Day 5: असली रंग में आया 'जाट', सोमवार को Sikandar की बैंड बजाकर खाते में जमा कर लिए इतने करोड़
सनी देओल की फिल्म जाट भले ही गदर जैसा गदर नहीं मचा पाई हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड फिल्म का अच्छा निकला। वीकेंड पर तो फिल्म को दर्शक मिल ही जाते हैं लेकिन चुनौतियां वर्किंग डेज पर आती हैं। जाट के पहले सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने मारी बाजी या हो गई फुस्स पढ़ें पूरी खबर

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहले हफ्ते ही किसी भी फिल्म की किस्मत डिसाइड हो जाती है। वीकेंड पर तो लोग परिवार के साथ थिएटर में जाकर फिल्म देखते हैं, लेकिन अगर कोई मूवी वर्किंग डे यानी कि सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन कर जाए, तो समझो वह बॉक्स ऑफिस पर एक नई कहानी लिखने की तैयारी में है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की जाट उन्हीं फिल्मों में से एक है।
जाट की शुरुआत भले ही बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की तरह ब्लॉकबस्टर न हुई हो, लेकिन पहले वीकेंड पर फिल्म ने खुद को संभाल लिया। पहले रविवार को 14 करोड़ के आसपास घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली 'जाट' का अब मंडे रिजल्ट भी सामने आ चुका है। बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल रणदीप हुड्डा की जाट आने वाले समय में मचाएगी धमाल या खतरे में आया फिल्म का भविष्य, नीचे इन आंकड़ों को देखने के बाद आपको मिल जाएगा हिंट।
सोमवार को 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ रुपए
2025 की हिंदी भाषा में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' में सनी देओल को सिर्फ पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर का ही साथ नहीं मिला, बल्कि कई साउथ सितारों ने भी मूवी में काम किया। फिल्म में सनी देओल ने बलदेव प्रताप सिंह उर्फ 'जाट' का किरदार निभाया और एक बार लोगों को उनके 90 के दशक का वही अंदाज पसंद भी आया, यही वजह है कि इस फिल्म को सोमवार को भी थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिली।
यह भी पढ़ें: Jaat Worldwide Collection Day 4: ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर गाढ़ा लट्ठ! विदेशों में चौथे दिन फुर्र किए इतने करोड़
रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने वाली सनी देओल की जाट ने वर्किंग डे के बावजूद पहले सोमवार को खुद को बखूबी संभाला। सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने फिलहाल 5 करोड़ तक का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है, जोकि सोमवार के हिसाब से और सनी देओल के स्टारडम के हिसाब से काफी बेहतरीन है।
Photo Credit- Instagram
100 करोड़ कमाने से कितनी दूर है 'जाट'
सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' ने रिलीज के पांच दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46 से 47 करोड़ के बीच में कमाई की है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अभी भी 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करना है। अगर जाट वर्किंग डेज पर इसी हिसाब से चलती है, तो ये मूवी इस वीकेंड तक 100 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
Photo Credit- Instagram
क्या है जाट की कहानी?
इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'जाट' एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो ट्रेन से चेन्नई से अयोध्या जा रहा होता है, लेकिन उसकी ट्रेन एक दुर्घटना के कारण चिराला गांव में रुक जाती है। वह अपनी ट्रेन से उतरकर चलने लगता है, तभी उसकी टक्कर एक पूर्व डिप्टी कमांडर से होती है और उससे थोड़ी झड़प हो जाती है, ये कहानी ऐसे ही आगे बढ़ती है, जिसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच खतरनाक एक्शन देखने को मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।