Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    180 करोड़ कमाने वाली Good Bad Ugly को 5 करोड़ का लीगल नोटिस, मशहूर संगीतकार ने लगाए ये गंभीर आरोप

    Ajith Kumar विदामुयार्ची के बाद Good Bad Ugly के साथ बॉक्स ऑफिस से भौकाल काट रहे हैं। मूवी की कहानी फैंस को काफी पसंद आई है। दुनियाभर में भी फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इस बीच मेकर्स को 5 करोड़ का लीगल नोटिस आया है। दावे किए जा रहे हैं कि फिल्म के गाने चोरी किए गए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 16 Apr 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    म्यूजिशियन ने भेजा 5 करोड़ का लीगल नोटिस (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म गुड बैड अग्ली ने सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म ने महज 5 दिनों में शानदार कमाई करते हुए अपना बजट निकाल लिया है और अब तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। धमाकेदार एक्शन, ड्रामा और अजीत की स्टार पॉवर ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दिलाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद में फंसी अजीत कुमार की फिल्म

    हालांकि, सफलता के साथ-साथ फिल्म अब एक विवाद का भी हिस्सा बन गई है। मशहूर म्यूज़िशियन इलैयाराजा ने फिल्म मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इलैयाराजा का कहना है कि उनकी पुरानी फिल्मों के गानों का इस्तेमाल फिल्म गुड बैड अग्ली में बिना इजाजत के किया गया है। इनमें फिल्म नट्टुपुरा पट्टु का गाना उथा रुबयुम थारेन, शकलाका वलवन का इलामई इधो इधो और विक्रम का गाना मंजा कुरुवि शामिल हैं।

    Photo Credit- X

    इलैयाराजा ने इस मामले में अब फिल्म के मेकर्स को 5 करोड़ रुपये का कंपनसेशन नोटिस भेजा है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर इन गानों को फिल्म से नहीं हटाया गया, तो वे कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।

    ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस Vincy Aloshious का शॉकिंग खुलासा, ड्रग्स लेने वाले अभिनेता ने सेट पर की थी गंदी हरकत

    कमाई पर विवाद का असर?

    29.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार एंट्री मारी थी। पांच दिनों तक फिल्म की कमाई में लगातार ग्रोथ देखी गई। लेकिन छठे दिन के आंकड़ों ने थोड़ा ब्रेक लगाया है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहले की तुलना में थोड़ी कम है।

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि यह डाटा शुरुआती है और इसमें बदलाव होने की संभावना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह विवाद फिल्म की रफ्तार को रोक पाएगा या अजीत की स्टार पावर से फिल्म आगे भी धमाल मचाती रहेगी।

    गुड बैड अग्ली की कहानी

    फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म का प्लॉट अमेरिकी गृहयुद्ध के समय पर आधारित है। तीनों पात्र एक ढूंढ रहे हैं, जो एक बेशकीमती खजाने का स्थान जानता है। यह खजाना एक कब्रिस्तान में दफन है, और केवल अग्ली (Tuco) के पास उस कब्र का नाम है, जबकि गुड (Blondie) के पास वह स्थान है जहां खजाना दफन है।

    बैड (Angel Eyes) भी इस खजाने की खोज में है। फिल्म में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स आते हैं, जहां ये तीनों किरदार एक दूसरे से धोखा देते हैं, जूझते हैं, और कभी-कभी एक साथ काम करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Jaat से पहले Sunny Deol की 20 करोड़ की फिल्म को लेकर उठी थी बैन की मांग, मेकर्स पर भी हुआ था कोर्ट केस