Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat से पहले Sunny Deol की 20 करोड़ की फिल्म को लेकर उठी थी बैन की मांग, मेकर्स पर भी हुआ था कोर्ट केस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:51 AM (IST)

    Sunny Deol इन दिनों जाट को लेकर चर्चा में हैं। उनके दमदार रोल को दर्शक खूब सराह रहे हैं लेकिन अब फिल्म को बैन करने की मांग भी उठने लगी है। यह पहली बार नहीं है जब सनी की कोई फिल्म विवादों में आई हो। इससे पहले भी एक फिल्म पर जमकर हंगामा हुआ था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। आइए जानते हैं उस फिल्म के बारे में।

    Hero Image
    विवादों में आई थी सनी देओल की ये फिल्म (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'जाट' स्टार सनी देओल ने अपने करियर कई तरह के किरदारों को पर्दे पर दिखाया है। फैंस को अभिनेता एक्शन वाले अवतार में ज्यादा पसंद आए हैं। हालांकि बतौर अभिनेता ने अपने रोल के साथ कई एक्सपेरिमेंट भी किए हैं। ऐसे ही एक एक्सपेरिमेंटल किरदार के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने एक पंडित का किरदार निभाया था। मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी साथ ही इस पर बैन की मांग भी उठने लगी थी। ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद हुआ और 3 साल तक फिल्म अटकी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

    जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसके लिए सनी देओल बनारस की गलियों में पहुंचे थे। मूवी का नाम था सनी देओल 'मोहल्ला अस्सी'। सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' एक वक्त पर भारी विवादों में घिर गई थी। यह फिल्म बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित थी और मशहूर लेखक डॉ. काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ से प्रेरित थी। फिल्म में सनी देओल के साथ साक्षी तंवर ने अहम भूमिका निभाई थी।

    Photo Credit- X

    विवाद तब शुरू हुआ जब फिल्म के ट्रेलर में भगवान शिव और वाराणसी को लेकर कुछ आपत्तिजनक संवाद सामने आए। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं और बनारस में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2011 में शुरू हुई थी और इसे पूरा होने में चार साल लग गए। मोहल्ला अस्सी का ट्रेलर जून 2015 में रिलीज किया गया, लेकिन उसी दौरान फिल्म का एचडी वर्जन लीक हो गया था।

    ये भी पढ़ें- 'Nadaaniyan फिल्म अच्छी नहीं थी', Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म

    डायरेक्टर के खिलाफ हुई थी एफआईआर

    ट्रेलर सामने आते ही निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और सनी देओल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। अप्रैल 2016 में CBFC ने फिल्म पर बैन लगा दिया। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और दिसंबर 2017 में दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म से बैन हटाने का आदेश दिया।

    Photo Credit- X

    हालांकि, तमाम अड़चनों के बाद जब फिल्म नवंबर 2018 में सिनेमाघरों में पहुंची, तब तक दर्शकों की दिलचस्पी काफी कम हो चुकी थी। करीब 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने भारत में महज 15 करोड़ और वर्ल्डवाइड कुल 18.57 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

    काशीनाथ सिंह ने की थी फिल्मी की तारीफ

    वाराणसी में एक मोहल्ला है अस्सी। इस मोहल्ले के फक्कड़पन को शब्दों के साथ जीवंत रूप से लोगों के बीच रखने का काम नामचीन साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने 'काशी का अस्सी' नाम की अपनी किताब में किया था। प्रसिद्ध साहित्यकार काशीनाथ सिंह ने फिल्म देखने के बाद तारीफ करते हुए कहा कि अस्सी को जिस नजरिए से देखने के बाद किताब में चित्रित किया था, उसी तरह बखूबी फिल्म में दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ें- Don 3 से Kiara Advani के निकलते ही इस हीरोइन ने हड़प ली उनकी जगह? ये बनेगी रणवीर सिंह की 'जंगली बिल्ली'