'Good Bad Ugly' की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बच्चे पर गिरी डिस्को लाइट?
सुपरस्टार अजित कुमार की Good Bad Ugly साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। सिनेमाघरों में पहुंची भीड़ से पता चल रहा है कि मूवी की कहानी उन्हें खूब पसंद आ रही है। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मूवी की स्क्रीनिंग के दौरान एक हादसा हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ajith Kumar की फिल्म Good Bad Ugly की स्क्रीनिंग के दौरान चेन्नई के एक थिएटर में अफरातफरी मचने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक डिस्को लाइट गिरने से एक छोटा बच्चा हादसे का शिकार हो गया है। यह घटना वेट्री थिएटर्स में हुई, जहां फिल्म के स्पेशल शो के लिए खास सजावट की गई थी।
बच्चे पर अचानक गिरी लाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थिएटर में लगे लाइटिंग फिक्स्चर में खराबी आने के चलते एक डिस्को लाइट अचानक दर्शकों के बीच गिर गई और सीधे एक बच्चे के पास जा गिरी। बच्चे ने रोना और चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद उसके परिजन घबरा गए और थिएटर प्रबंधन से भिड़ गए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर लाइट सीधे बच्चे पर गिरती, तो गंभीर चोट लग सकती थी।
Photo Credit- Instagram
इस पूरे घटनाक्रम के चलते फिल्म की स्क्रीनिंग करीब 30 मिनट तक रोक दी गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मामला सुलझा और स्क्रीनिंग दोबारा शुरू की गई। यह घटना दर्शकों की सुरक्षा को लेकर थिएटरों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
ये भी पढ़ें- 'फिल्म देखिए, राय तब बनाइए', Phule के ट्रेलर पर मचे बवाल के बीच Pratik Gandhi का पलटवार
गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साउथ एक्टर अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उसी से ये अंदाजा लग गया था कि ये फिल्म भी अच्छा करेगी और ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है। फिल्म ने 29.25 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग ली थी।
Photo Credit- Instagram
दूसरे दिन कमाई थोड़ी घटी और 15 करोड़ रुपये पर आ गई, लेकिन तीसरे दिन फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म ने तीसरे दिन 18.50 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। तीन दिन में 'गुड बैड अग्ली' का कुल कलेक्शन अब 62.75 करोड़ रुपये हो चुका है, जिससे फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में बड़ी आसानी से एंट्री मार ली है।
गुड बैड अग्ली फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म का प्लॉट अमेरिकी गृहयुद्ध के समय पर आधारित है। तीनों पात्र एक ढूंढ रहे हैं, जो एक बेशकीमती खजाने का स्थान जानता है। यह खजाना एक कब्रिस्तान में दफन है, और केवल अग्ली (Tuco) के पास उस कब्र का नाम है, जबकि गुड (Blondie) के पास वह स्थान है जहां खजाना दफन है। बैड (Angel Eyes) भी इस खजाने की खोज में है। फिल्म में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स आते हैं, जहां ये तीनों किरदार एक दूसरे से धोखा देते हैं, जूझते हैं, और कभी-कभी एक साथ काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।