Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good Bad Ugly Box Office Report: अजित कुमार ने 9वें दिन मचाया तहलका, जाट को रौंदकर हथिया लिया सिंहासन

    Ajith Kumar की फिल्म गुड बैड अग्ली सिनेमाघरों में भौकाल काट रही है। मूवी ने सिनेमाघरों में 9 दिन का समय पूरा कर लिया है और कमाई के आंकड़े इसकी सफलता की गाथा गा रहे हैं। 10 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म केवल भारत में 100 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है। आइए जानते हैं दूसरे शुक्रवार तक आते आते मूवी की कमाई में कितना उछाल आया है। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर आजित कुमार का दबदबा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Good Bad Ugly Box Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कई फिल्में कमाल दिखा रही हैं। सनी देओलक की जाट से लेकर सलमान खान की सिकंदर तक। मगर अजित कुमार की गुड बैड अग्ली का जलवा अलग ही देखने को मिल रहा है। विदामुयार्ची से पहले से फैंस गुड बैड अग्ली का इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवी ने ओपनिंग डे पर 29.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। हैरानी की बात थी कि फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों में व्लर्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब इसने भारत में भी नया कारनामा कर दिखाया है। आइए एक नजर कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।

    9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर भरी उड़ान

    'गुड बैड अग्ली' तमिल और तेलुगु भाषा में पर्दे पर आई है। सैकनिल्क के मुताबिक 'गुड बैड अग्ली' ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुल 119.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइट को देखन पर पता चलता है कि मूवी ने वीक डेज में भी शानदार कमाई की है।

    वहीं 9वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 6.75 करोड़ का बिजनेस किया है। गुड बैड अग्ली का कुल कलेक्शन 125.90 करोड़ हो गया है। ये आंकड़े फिलहाल तमिल और तेलुगु भाषा के हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को अगर हिंदी भाषा में रिलीज किया जाए तो इसकी कमाई में काफी ग्रोथ आ सकती है।

    फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। कमाई के आंकड़ों की पिछली कुछ मूवीज से तुलना की जाए तो पता चलता है कि इसने राम चरण की गेम चेंजर का लाइफटाइम रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly Collection Day 8: अजित कुमार की फिल्म के आगे सब फेल! 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

    गुड बैड अग्ली फिल्म के बारे में..

    आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी एक चर्चित फिल्म है, जो अपनी दमदार कास्ट और प्रजेंस से दर्शकों को खूब प्रभावित कर रही है। अजीत कुमार और त्रिशा कृष्णन ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं और अपने अभिनय से खास छाप छोड़ी है। वहीं अर्जुन दास, राहुल देव, योगी बाबू, प्रिया प्रकाश वारियर, जैकी श्रॉफ और सयाजी शिंदे जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।

    फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जी. वी. प्रकाश ने तैयार किया है, जो इसकी भावनाओं को और गहराई देता है। सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम द्वारा की गई है, जबकि फिल्म का संपादन विजय वेलुकुट्टी ने संभाला है। एक्शन दृश्यों को सुप्रीम सुंदर और कालोइयन वोडेनिचरोव ने कोरियोग्राफ किया है, जो फिल्म की स्टाइल और इंटेंसिटी को बढ़ाते हैं। ‘गुड बैड अग्ली’ का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने किया है। यह फिल्म लगभग 270 से 300 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाई गई है।

    ये भी पढ़ें- Jaat Collection Day 9: ‘केसरी 2’ के सामने सीना ताने खड़ा हुआ ‘जाट’! अक्षय कुमार की फिल्म को दी कांटे की टक्कर