Jaat Collection Day 9: ‘केसरी 2’ के सामने सीना ताने खड़ा हुआ ‘जाट’! अक्षय कुमार की फिल्म को दी कांटे की टक्कर
सनी देओल की फिल्म जाट चर्चा में बनी हुई है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है। आज अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई। ऐसे में जाट से केसरी 2 की सीधी टक्कर हुई। आइए जानते हैं कि गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म ने 9वें दिन कितनी (Jaat Collection Day 9) कमाई की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल बड़े पर्दे पर जाट बनकर आए, तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे। सनी पाजी के ढाई किलो के साथ से टक्कर लेने का काम दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा ने किया। राणातुंगा के किरदार में उनके का काम को सराहा जा रहा है। हालांकि, उनके एक चर्च सीन पर विवाद जरूर खड़ा हुआ है। मेकर्स ने इस पर माफी मांगते हुए सीन को फिल्म से हटाने की बात कही है। खैर, इन तमाम चीजों का कोई खास असर फिल्म की कमाई पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
सनी देओल जाट फिल्म में रणदीप हुड्डा के किरदार राणातुंगा के खौफ से एक गांव को बचाने का काम करते हैं। फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, तो रणदीप के रोल से जुड़े कई हैरान करने वाले खुलासे होते हैं। आखिर में सनी देओल के बारे में पता चलता है कि वह कोई और नहीं, बल्कि जाट रेजिमेंट के ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह हैं। फिल्म में दमदार एक्शन दिखाया गया है। बीच-बीच में आपको कॉमेडी का फुल डोज भी मिलेगा। शायद यही तमाम कारण है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित कर रहे हैं।
जाट फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन
गोपीचंद मलिनेनी की निर्देशित जाट को लेकर शुरुआत से बज था। फिल्मों की समझ रखने वाले लोगों का कहना था कि गदर 2 के बाद यह सनी देओल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी। हालांकि, फिल्म उनकी 2022 की हिट गदर के सीक्वल का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई। खैर, बॉक्स ऑफिस पर इसने कई हालिया रिलीज फिल्मों को टक्कर दी।
ये भी पढ़ें- Jaat पर हुए विवाद के बाद मेकर्स ने पीछे खींचे कदम, हटाया गया विवादित सीन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट फिल्म ने 9वें दिन (Jaat Collection Day 9) खबर लिखे जाने तक 3.52 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो नौ दिनों के अंदर फिल्म ने भारत में 65.17 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
केसरी चैप्टर 2 को जाट ने दी टक्कर
जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित केसरी चैप्टर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर कहा गया कि इसके आने के बाद जाट की कमाई में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, इसने पहले दिन महज 7.1 करोड़ का कलेक्शन किया। यह आंकड़ा अक्षय कुमार की पिछली फिल्म स्काई फोर्स की ओपनिंग से भी कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।