Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good Bad Ugly Worldwide Collection: 'जाट' पर भारी पड़े अजित कुमार, 4 दिन में 'गुड बैड अग्ली' ने की धांसू कमाई

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 01:56 PM (IST)

    Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 4 अजित कुमार की लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर मूवी गुड बैड अग्ली ने कमाई के मामले में धमाल मचा दिया है। जाट के आने का भी फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म का क्रेज सिर्फ भारत नहीं बल्कि विदेशों में भी दिख रहा है। फिल्म ने मात्र 4 दिन के अंदर सेंचुरी मार ली है।

    Hero Image
    गुड बैड अग्ली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क , नई दिल्ली। Good Bad Ugly Day 4 Worldwide Collection: समय के साथ-साथ लोगों की पसंद बदलती जा रही है। कभी सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्मों का जलवा देखने को मिलता था और आज साउथ मूवीज धमाका कर रही हैं। अब हालिया उदाहरण ही देख लीजिए। एक और सनी देओल स्टारर फिल्म जाट चार दिन में सिर्फ 40 करोड़ रुपये कमा पाई है, जबकि साथ में रिलीज हुई गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly) जाट से दोगुनी कमाई कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी एक्शन ड्रामा गुड बैड अग्ली मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की 63वीं फिल्म है जिसका इंतजार पिछले दो सालों से बेसब्री से किया जा रहा था। अब आखिरकार फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है।

    वर्ल्डवाइड बढ़ा अजित कुमार का दायरा

    गुड बैड अग्ली मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 51 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी जो अब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग फिल्मों में से एक रही। दूसरे दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27.50 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन के साथ अजित कुमार की मूवी आगे रही।

    Photo Credit - X

    अब पहले दिन के मुकाबले गुड बैड अग्ली ने चौथे दिन धमाकेदार कलेक्शन किया है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित कुमार की फिल्म ने रविवार को दुनियाभर में 37 करोड़ रुपये सिंगल डे कलेक्शन किया है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 150 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- Good Bad Ugly Worldwide Collection Day 3: फायर निकली अजीत कुमार की फिल्म! विदेशों में ‘जाट’ को चटाई धूल

    भारत में भी गुड बैड अग्ली का जादू

    बात करें गुड बैड अग्ली के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो विदेशों की तरह अजित का जादू भारत में भी खूब चला है। सिर्फ तमिल और तेलुगु भाषा में इस फिल्म ने टोटल 85.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रविवार को तो इसने 21.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

    घरेलू बॉक्स ऑफिल
    पहला दिन 29.25 करोड़ रुपये
    दूसरा दिन 15 करोड़ रुपये
    तीसरा दिन 19.75 करोड़ रुपये
    चौथा दिन 21.1 करोड़ रुपये

    बात करें फिल्म की कास्टिंग की तो अधिक रविचंद्रन निर्देशित गुड बैड अग्ली में अजित कुमार के साथ-साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वॉरियर, प्रभु, प्रसन्न और रघु राम जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Good Bad Ugly Day 4 Collection: 'जाट' की हुंकार का भी अजित कुमार पर नहीं पड़ा असर, चौथे दिन बटोरे इतने करोड़