Dhurandhar Box Office Collection Day 32: धुरंधर का खेल खत्म! 32वें दिन हुई सबसे कम कमाई
Dhurandhar Collection Day 32: फिल्म धुरंधर महीनेभर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई हुई थी, लेकिन 32वें दिन इस मूवी के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को ...और पढ़ें

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Collection Day 32: हाल ही में फिल्म धुरंधर ने अपनी रिलीज का पहली महीना पूरा किया है। पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन करने वाली रणवीर सिंह की इस स्पाई थ्रिलर की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
रिलीज के 32वें दिन धुरंधर की कमाई में काफी भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके आंकड़े काफी हद तक हैरान करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के पांचवें सोमवार को धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ है।
धुरंधर की कमाई में आई गिरावट
हिंदी सिनेमा की सबसे सफलतम मूवी बनने के बाद धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। लेकिन 32वें दिन की कमाई के आंकड़े अब कुछ और कहानी बयां कर रहे है। जो मूवी पिछले एक महीने से वीक डे में भी लगातार डबल डिजिट में नोट छाप रही थी और उसका बिजनेस सिंगल डिजिट में आ गया है।

यह भी पढ़ें- द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर ने किया धुरंधर का रिव्यू, बोले- 'दिमाग चकरा गया'
पांचवें सोमवार को अचानक से धुरंधर के कमाई में काफी कटौती देखने को मिली है। दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार खबर लिखे जाने तक धुरंधर ने 32वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 4 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि बीते रविवार की तुलना में करीब 9 करोड़ कम है।
-1767624878313.jpg)
इस आधार पर ये साफ कहा जा सकता है कि अब बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की रफ्तार थमने वाली है और धीरे-धीरे इसका खेल भी खत्म हो जाएगा। गौर किया जाए धुरंधर के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह 824 करोड़ पार पहुंच गया है। माना जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम बिजनेस 850 करोड़ के करीब तक जा सकता है। बता दें कि धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 28 दिनों तक डबल डिजिट में कमाई करने का एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।
आसान नहीं होगी धुरंधर की राह
आने वाले दिनों साउथ सिनेमा की तरफ से दो बड़ी फिल्में द राजा साहब और जन नायगन को रिलीज किया जाएगा। दोनों ही मूवीज साउथ के दो बड़े सुपरस्टार क्रमश: प्रभास और विजय थलापति की हैं और हिंदी बेल्ट में भी इन दोनों स्टार्स की मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आता है। इस आधार पर यकीनन तौर पर आने वाले समय में धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।