Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dhurandhar Collection: ठंडी पड़ गई धुरंधर, 25वें दिन अचानक धड़ाम से गिरा कलेक्शन

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 07:57 PM (IST)

    Dhurandhar Box Office Day 25: बीते तीन सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली धुरंधर की कमाई में फेरबदल देखने को मिला है। रिलीज के चौथे सोमवार को रणवीर ...और पढ़ें

    Hero Image

    धुरंधर के कलेक्शन में आई गिरावट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Collection Day 25: फिल्म धुरंधर अपने चौथे सप्ताह में कदम रख चुकी है। एक और रिकॉर्डतोड़ कमाई वाले वीकेंड के बाद वीक डे में धुरंधर ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश की है। लेकिन इस बार फिल्म के हाथ निराशा लगती हुई नजर आ रही, क्योंकि 25वें दिन धुरंधर की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के चौथे सोमवार को धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का गणित अचानक से बदल गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 25वें दिन इस मूवी ने कितनी कमाई की है। 

    थम गई धुरंधर की कमाई की रफ्तार

    इस महीने की शुरुआत में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली धुरंधर जल्द ही अपना पहला महीना पूरा कर लेगी। रिलीज के 24 दिनों तक लगातार डबल डिजिट में कमाई करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाली इस मूवी की कमाई पर रिलीज के चौथे सोमवार को ब्रेक लगता दिख रहा है।

    dhurandharday11collection

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar से पिटी 'तू मेरा मैं तेरी...', तो बौखलाए Kartik Aaryan? इस पोस्ट से मचाई हलचल

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 25वें दिन खबर लिखे जाने तक धुरंधर ने 8 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जो रणवीर सिंह स्टारर इस मूवी का अब तक सबसे कम कलेक्शन है। हालांकि, रिलीज के करीब 3 सप्ताह बाद अगर कोई फिल्म वर्किंग डे में इतनी कमाई कर रही है तो यकीनन तौर पर आंकड़ा प्रभावशाली माने जाएंगे।  

    dhurandharrecord (1)

    सोमवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब धुरंधर का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 740 करोड़ के करीब पहुंच गया है, जोकि एक रिकॉर्ड है। क्योंकि हिंदी सिनेमा के 100 साल के इतिहास में अब तक कोई भी हिंदी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतने अधिक कमाई करने में सफल नहीं रही है। माना जा रहा है कि धुरंधर का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 800 करोड़ के पार तक जाएगा। 

    ओटीटी पर कहां आएगी धुरंधर 

    जैसे-जैसे धुरंधर का सिनेमाघरों में समय बीत रहा है, ठीक वैसे-वैसे इसकी ओटीटी रिलीज की चर्चा भी तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धुरंधर के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। ऐसे में आने वाले समय में ये मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन देखने को मिलेगी। कई रिपोर्ट्स में धुरंधर की ओटीटी रिलीज डेट का दावा 30 जनवरी 2026 के तौर पर किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें- 1100 करोड़ कमाने के बाद अब OTT पर सुनामी लाएगी Dhurandhar, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?