Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की हुकूमत! रिलीज से पहले ही करोड़ों में खेल रही Vicky Kaushal की मूवी

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 09:35 AM (IST)

    Chhaava Advance Booking Collection लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा बस चंद दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रिलीज के पांच दिन पहले ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए थिएटर्स की टिकट खिड़की खोल दी गई थी। एडवांस बुकिंग में छावा ने तूफान ला दिया है। जानिए एडवांस में छावा ने कितना कलेक्शन कर लिया है।

    Hero Image
    छावा का एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Advance Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है। यह हम नहीं बल्कि छावा के एडवांस बुकिंग के कलेक्शन बता रहे हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने जा रहे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के करियर को छावा बदल सकती है। यूं तो अभिनेता ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन इस फिल्म का क्रेज नेक्स्ट लेवल पर होने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा का ट्रेलर आउट हुआ था, तभी लोग संभाजी महाराज के रोल में विक्की कौशल को देखकर दीवाने हो गए थे। कहानी की एक हल्की सी झलक भर ने ही फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया था। अब बस लोग वैलेंटाइन डे का इंतजार कर रहे हैं। 14 फरवरी को सिनेमाघर हाउसफुल होने वाले हैं, जिसका अंदाजा एडवांस बुकिंग कलेक्शन से लगाया जा रहा है।

    करोड़ों में हुई छावा की कमाई 

    छावा की एडवांस बुकिंग के लिए थिएटर्स की टिकट खिड़की 9 फरवरी को ही खोल दी गई थी। बुकिंग ओपन होते ही लोग पहले से ही टिकट खरीद रहे हैं। एडवांस बुकिंग में ही छावा ने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्री-बुकिंग में करीब 5.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब तक छावा के 2 लाख से ऊपर टिकट्स बिक चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Advance Collection: बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा 'छावा'! एडवांस में ही कमा लिए इतने करोड़, जानकर लगेगा शॉक

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    छावा को मिले इतने शोज

    छावा को कितने शोज मिले हैं और किसमें कितनी टिकट्स बिकी हैं, यहां देखिए रिपोर्ट...

    टिकट्स शोज
    हिंदी 2D 196290 7283
    हिंदी IMAX 2D 4069 83
    हिंदी 4DX 879 71
    हिंदी ICE 324 9
    टोटल  201562 7446

    इस राज्य में बिके सबसे ज्यादा टिकट्स 

    बात करें उस राज्य की जहां विक्की कौशल की फिल्म छावा के सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं तो यह महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में 3.73 करोड़ रुपये की टिकट्स बिक चुकी हैं। इसके बाद तेलंगाना है जहां 30.96 लाख रुपये की टिकट्स बिकीं। तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 29.15 लाख रुपये की टिकट्स बिकी हैं। 

    Chhaava

    मराठी साम्राज्य के शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित छावा मराठी नोवल की हिंदी एडेप्टेशन है। इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Advance Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' ने मचाया तांडव, रिलीज से पहले ही करोड़ों में हुई कमाई