Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Advance Collection: बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा 'छावा'! एडवांस में ही कमा लिए इतने करोड़, जानकर लगेगा शॉक

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:14 AM (IST)

    Chhaava Advance Booking Collection विक्की कौशल की आगामी फिल्म छावा का क्रेज रिलीज से पहले ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जब से छावा के लिए सिनेमाघरों की टिकट खिड़कियां खुली हैं तभी से जमकर टिकट बिक रही हैं। दो दिन के अंदर इस फिल्म ने इतना कमा लिया है जितना किसी फिल्म को ओपनिंग भी नहीं मिलती है। छावा का एडवांस कलेक्शन आपको दंग कर देगा।

    Hero Image
    छावा ने एडवांस बुकिंग में छाप लिए करोड़ों रुपये। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी मीडियम और मिमी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके लक्ष्मण उतेकर साल 2025 में अपनी आगामी फिल्म छावा (Chhaava) से तूफान लाने वाले हैं। तीन दिन में सिनेमाघरों में उतर रही उनकी फिल्म छावा ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही छावा को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा को देखने के लिए दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि लोगों ने रिलीज से पहले ही एडवांस में बुकिंग करना शुरू कर दिया है। 9 फरवरी को ही छावा की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और मात्र दो दिन के अंदर इसने करोड़ों रुपये छाप लिए हैं।

    छावा ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम

    जब मेकर्स ने अनाउंस किया था कि उन्होंने छावा की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है, तब कुछ ही घंटों में लाखों के टिकट्स बिक गए थे। एक दिन में यह आंकड़ा विक्की कौशल की फिल्म ने 2 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। अब दूसरे दिन में भी छावा ने कोहराम मचा दिया है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Advance Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' ने मचाया तांडव, रिलीज से पहले ही करोड़ों में हुई कमाई

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    छावा ने दो दिन में किया इतना बिजनेस

    सैकनिल्क के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर छावा ने दूसरे दिन एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 4.22 करोड़ (खबर लिखे जाने तक) का कारोबार कर लिया है। छावा के अभी तक 14 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं और यह गिनती समय के साथ बढ़ती जा रही है।

    • हिंदी 2D - 144331 टिकट्स बिके
    • हिंदी आईमैक्स 2D - 2533 टिकट्स बिके
    • हिंदी 4DX - 679 टिकट्स बिके
    • हिंदी ICE - 284 टिकट्स बिके
    • टोटल शोज - 6540 टिकट्स

    क्या है छावा की कहानी?

    छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। संभाजी महाराज की कहानी को मराठी नोवेल छावा से लिया गया है और इसी नाम से फिल्म बनी है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि निर्माण दिनेश विजान ने। विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आएंगे और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई के रोल में दिखाई देंगी। अक्षय खन्ना औरंगजेब बने हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और प्रदीप राम सिंह रावत भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Collection: छा गया 'छावा'! एडवांस बुकिंग ओपन होते ही धड़ाधड़ छापे नोट, बॉक्स ऑफिस पर आएगा बवंडर!