Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए Chhaava के मेकर्स से की थी ये खास अपील, 100 किलो हो गया था Vicky Kaushal का वजन

    अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा 2 से धमाल मचा दिया। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नजर आए। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके साथ छावा भी रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी। अब इस पर अल्लू अर्जुन ने नया खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने मेकर्स से ऐसा करने के लिए कहा था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 09 Feb 2025 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    अल्लू अर्जुन ने छावा के मेकर्स से की अपील (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पहले 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसी दिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी रिलीज होनी थी और दोनों का क्लैश होने वाला था। हालांकि अल्लू अर्जुन के कहने पर इसकी रिलीज को कथित तौर पर पोस्टपोन कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन ने मेकर्स से की थी गुजारिश

    शनिवार को हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान, अल्लू अर्जुन ने खुलासा किया कि उन्होंने पुष्पा 2 को सोलो रिलीज देने के लिए छावा के मेकर्स से बातचीत की थी। अल्लू अर्जुन ने कहा,"वे लोग बहुत ही सपोर्टिंग थे, और मेरे कहने पर उन्होंने डेट आगे बढ़ा दी। मैंने पर्सनली उन्हें फोन किया और तारीख आगे बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। अल्लू अर्जुन ने कहा कि मेकर्स ने उनसे कहा, 'हम सभी पुष्पा के फैन हैं और अगर आप आते हैं, तो हम इसके लिए रास्ता बना देंगे।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    यह भी पढ़ें: Chhaava Collection: छा गया 'छावा'! एडवांस बुकिंग ओपन होते ही धड़ाधड़ छापे नोट, बॉक्स ऑफिस पर आएगा बवंडर!

    अब 14 फरवरी को रिलीज होगी छावा

    इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को पुष्पा 2 का सपोर्ट करने के लिए धनयवाद दिया। वहीं छावा अब वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सोलो रिलीज होगी। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में रश्मिका मंदाना और मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना भी हैं।

    विक्की न छावा के लिए की खास तैयारी

    विक्की कौशल इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। पिछले दिनों घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन कर एक्टर ने इसकी शुरुआत की थी। अब इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी खास तैयारी को लेकर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। विक्की ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए 100 किलोग्राम से अधिक वजन उठाया, घुड़सवारी सीखी और असलियत में ईयर पियरसिंग भी करवाई।

    वहीं कई यूजर्स ने इस पर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा- 'छावा की तैयारी, सबपर भारी।' वहीं, दूसरे ने लिखा, 14 फरवरी छावा दिवस। फैंस के बीच फिल्म को लेकर खास उत्साह है।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Song Jaane Tu: छावा के पहले गाने 'जाने तू' में दिखा रश्मिका और विक्की का रोमांस, अरिजीत सिंह ने लगाई आग