Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Song Jaane Tu: छावा के पहले गाने 'जाने तू' में दिखा रश्मिका और विक्की का रोमांस, अरिजीत सिंह ने लगाई आग

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 04:13 PM (IST)

    Rashmika Mandanna और Vicky Kaushal की आगामी फिल्म छावा (Chhaava) का पहला गाना जारी हो गया है। जाने तू गाना (Jaane Tu Song) एक रोमांटिक गाना है जिसमें विक्की और रश्मिका के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में एआर रहमान और अरिजीत सिंह ने अपना टच दिया है। यह फिल्म फरवरी में रिलीज होने जा रही है।

    Hero Image
    छावा का पहला गाना जाने तू हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जब से छावा का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच फिल्म का पहला गाना भी जारी कर दिया गया है, जो रिलीज होते ही छा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा को रिलीज होने में अभी 15 दिन हैं। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है और छावा से पहला गाना रिलीज कर दिया है जिसका टाइटल नेम जाने तू (Jaane Tu Song) है।

    छावा का पहला गाना हुआ जारी

    जाने तू एक रोमांटिक गाना है, जिसे मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है। अरिजीत की आवाज में जाने तू गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की केमिस्ट्री भी लाजवाब है। गाने में उनके बीच बेशुमार प्यार को दर्शाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava पर मंडराते संकट के बीच Laxman Utekar का बड़ा फैसला, रिलीज से पहले डिलीट हुआ डांस सीन

    एआर रहमान-अरिजीत ने किया जादू

    जाने तू का गाना जितना रोमांटिक है, उसके विजुअल्स उतने ही दिल जीतने वाले हैं। गाने के आखिर में अपने पति की राह तक रहीं येसुबाई (रश्मिका मंदाना) का संभाजी के लिए इंतजार की तड़प को भी दर्शाया गया है। फिल्म का गाना एआर रहमान (AR Rahman) ने डायरेक्ट किया है। इस खूबसूरत गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। रिलीज होते ही गाना वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 70 हजार के लगभग लोगों ने सुन लिया है।

    कब रिलीज होगी छावा?

    छावा मराठी साम्राज्य पर राज करने वाले राजा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म है जिसकी कहानी शिवाजी सावंत की लिखी नोवेल छावा से ली गई है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी रानी येसुबाई की भूमिका में दिख रही हैं। दिनेश विजान निर्मित फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह 2025 की एंटीसिपेटेड मूवी है जो 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। 

    विक्की और रश्मिका के अलावा छावा में लीड रोल अक्षय खन्ना ने निभाया है। वह औरंगजेब की भूमिका में धमाल मचाएंगे। फिल्म में दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा का भी अहम किरदार है। 

    यह भी पढ़ें- आखिर क्यों Chhaava पर खड़ा हुआ विवाद? रिलीज से पहले एक्सपर्ट को फिल्म दिखाने की उठी मांग