Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava हीरोइन Rashmika Mandanna के पैर में हुए 3 फ्रैक्चर, मांसपेशी भी फटी, कहा- 'मैं अपना दर्द छुपाऊंगी'

    Chhaava की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) घायल हो गईं। उन्हें इस मच अवेटेड फिल्म का प्रमोशन करना था लेकिन इससे पहले ही उन्हें पैर में चोट आ गई। एक्ट्रेस को पैर में तीन फ्रैक्चर हुआ है और एक मांसपेशी फट गई है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपनी एक्स-रे रिपोर्ट दिखाई है। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 26 Jan 2025 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    रश्मिका मंदना के पैर में तीन फ्रैक्चर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 द रूल से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वालीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी आगामी हिंदी फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में हैं। रानी येसुबाई के लुक में एक्ट्रेस बहुत पसंद की जा रही हैं। उन्होंने टूटे हुए पैर के साथ फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। वह अपना दर्द छुपाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद एक्ट्रेस ने कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्मिका मंदाना को इसी महीने पैर में चोट आ गई थी। जिम में पसीना बहाते-बहाते वह घायल हो गई थीं। इस बीच फिल्म छावा की रिलीज होने वाली है तो एक्ट्रेस ने घर बैठकर आराम करने की बजाय प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में, उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

    रश्मिका मंदाना ने घायल होते हुए किया प्रमोशन

    रश्मिका मंदाना के पैर में तीन फ्रैक्चर हुए हैं और एक मांसपेशी फट गई है। हालांकि, वह महारानी येसुबाई के किरदार में इस कदर ढल गई हैं कि वह उनकी तरह अपना दर्द भी छुपाना सीख गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट दिया है। एक वीडियो छावा के प्रमोशन का है, जिसमें वह घायल होते हुए शामिल हुईं।

    यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ‘छावा’ के बाद खुशी-खुशी ले सकती हैं रिटायरमेंट! एक्टिंग छोड़ने पर खुलकर बोलीं एक्ट्रेस

    Rashmika Mandanna

    Rashmika Mandanna - Instagram

    दर्द छुपा रहीं रश्मिका मंदाना

    एक वीडियो में कोई रश्मिका मंदाना के पैर में लगे प्लास्टर पर पेंटिंग बनाता हुआ दिख रहा है। एक फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट और एक में एक्स-रे रिपोर्ट दिखाई है। आखिरी वीडियो में वह मुस्कुराते हुए दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस वक्त मेरी जिंदगी। छावा को प्रमोट कर रही हूं। महारानी येसुबाई का किरदार निभाकर मैं बहुत सम्मानित, धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं। उन्होंने कभी भी अपना दर्द अपने लोगों को नहीं दिखाया और मैं भी नहीं दिखाऊंगी। हमेशा की तरह इन सबके बीच मुस्कुरा रही हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    रश्मिका मंदाना को पैर में तीन फ्रैक्चर

    रश्मिका मंदाना ने आगे कहा, "मेरी लड़कियों ने इसे (पैर में लगे प्लास्टर) बाहर से बहुत प्यारा बना दिया लेकिन अंदर 3 फ्रैक्चर और एक मांसपेशी फटी हुई है। (नोट- इतना प्यारा नहीं है।) 2 हफ्तों से मैंने अपना पैर जमीन पर नहीं रखा है। मुझे वाकई अपने पैरों पर खड़े होने की याद आती है। कृपया अपना ख्याल रखें और जब लोग आपसे ऐसा कहें तो इसे हल्के में न लें। मैं आप सभी को प्यार और शक्ति भेज रही हूं और मैं आपके प्यार और शक्ति को बहुत प्यार से संभाल कर रख रही हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।"

    यह भी पढ़ें- आखिर क्यों Chhaava पर खड़ा हुआ विवाद? रिलीज से पहले एक्सपर्ट को फिल्म दिखाने की उठी मांग