Rashmika Mandanna ‘छावा’ के बाद खुशी-खुशी ले सकती हैं रिटायरमेंट! एक्टिंग छोड़ने पर खुलकर बोलीं एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं। पुष्पा 2 में शानदार अभिनय के बाद अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिन फिल्म के ट्रेलर (Chhaava Trailer) लॉन्च इवेंट में उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि रश्मिका के किस बयान से फैंस थोड़े हैरान हो गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ सिनेमा पर राज करने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान कायम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को जिम में वर्काउट के दौरान चोट लगी थी। इस वजह से उन्होंने सिकंदर की शूटिंग को भी कुछ समय के लिए टाल दिया था। बीते दिन एक्ट्रेस को पैर में फ्रैक्चर के साथ छावा फिल्म के ट्रेलर (Chhaava Trailer) लॉन्च इवेंट में देखा गया। इस दौरान उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
छावा में महारानी के रोल में नजर आएंगी रश्मिका
रश्मिका फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इमोशनल नजर आईं। छावा में महारानी येसुबाई के किरदार की भूमिका में एक्ट्रेस को देखा जाएगा। इस किरदार की भूमिका निभाकर अभिनेत्री खुश भी हैं, लेकिन उन्होंने एक बयान से अपने फैंस को हैरान भी कर दिया है। जी हां, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची रश्मिका ने रिटायरमेंट के बारे में खुलकर बात की है।
येसुबाई की भूमिका को लेकर एक्ट्रेस ने क्या कहा?
एक्ट्रेस ने छावा में अपने किरदार को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, 'दक्षिण से आने वाली लड़की के लिए महारानी येसुबाई का किरदार निभाना एक सपने के सच होने के बराबर और इसके लिए मैं डायरेक्टर लक्ष्मण सर का शुक्रिया अदा करती हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है।
ये भी पढ़ें- Chaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती,' Vicky Kaushal की छावा का रौंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर आउट
रश्मिका ने अपनी बात पूरी करते हुए रिटायरमेंट का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने कहा-
मैं लक्ष्मण सर से कहती हूं कि छावा के बाद, मैं रिटायर होने के लिए भी तैयार हूं। मैं बिल्कुल भी रोने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं, लेकिन इस ट्रेलर को देखने के बाद मैं इमोशनल हो गई हूं।
Photo Credit- Instagram
छावा फिल्म की स्टार कास्ट
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें उनके अलावा, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
छावा के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे अंदाजा लग गया है कि दर्शक इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। बात रिलीज डेट की करें तो सिनेमाघरों में छावा को छत्रपति शिवाजी की जयंती से कुछ दिन पहले उतारा जाएगा। विक्की और रश्मिका स्टारर फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Photo Credit- Instagram
रश्मिका मंदाना के बारे में बता दें कि एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी भूमिका को पसंद किया गया। इसके बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में भी एक्ट्रेस के श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।