Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Trailer रिलीज से पहले बड़ा धमाका, महारानी के लुक में छा गईं Rashmika Mandanna, फैंस की फटी रह गईं आंखें

    जब से रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से वह इंडस्ट्री में छा गई हैं और उन्हें एक के बाद एक हिंदी फिल्में मिल रही हैं। जल्द ही अभिनेत्री दिनेश विजन की मूवी छावा (Chhaava) में महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म से अभिनेत्री का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 21 Jan 2025 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    रश्मिका मंदाना का छावा फिल्म से लुक हुआ आउट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पाराज की श्रीवल्ली अब 'छावा' की महारानी बनने जा रही हैं। साउथ और हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमा रहीं उम्दा अदाकारा रश्मिक मंदाना (Rashmika Mandanna) का विक्की कौशल की फिल्म छावा से धांसू लुक रिवील हो गया है। महारानी येसुबाई बनकर रश्मिका छा गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म है। विक्की कौशल स्टारर छावा में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। वह मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज उर्फ छावा की पत्नी महारानी येसुबाई बनी हैं। रश्मिका येसुबाई के किरदार में कैसी लगेंगी, इसकी पहली झलक सामने आ गई है।

    महारानी बनीं रश्मिका मंदाना

    छावा के मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मिका मंदाना का महारानी किरदार का दो लुक शेयर किया है। पोस्टर देख आप यकीनन रश्मिका को महारानी येसुबाई के किरदार में देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। वह रॉयल वाइब्स देती दिखीं। एक पोस्टर में उनका खिलखिलाता हुआ चेहरा दिखाई दिया और दूसरे में वह टेंशन में दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "हर शानदार राजा के पीछे एक अद्वितीय शक्ति वाली रानी खड़ी होती है। स्वराज्य का गौरव महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय दे रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें- Chhaava Trailer Date: विक्की कौशल की छावा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ दी जानकारी

    रश्मिका पर फिदा हुए फैंस हुए फिदा

    महारानी के रोल में रश्मिका मंदाना को देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "ये एक्ट्रेस साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्रीज पर राज कर रही है।" एक ने लिखा, "रश्मिका का अगला ब्लॉकबस्टर रास्ते में है।" एक ने कहा कि उन्हें इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, प्लीज उनका दिल न तोड़ना। लोगों ने छावा की कास्टिंग को बेहतर बताया है। कई लोगों ने क्वीन बताकर रश्मिका पर प्यार लुटाया है।

    Rashmika

    Rashmika Mandanna as Maharani Yesubai in Chhaava - Instagram

    कब रिलीज होगी छावा?

    दिनेश विजन निर्मत छावा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म है। छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय खन्ना की भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होने वाला है।

    बात करें रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म की तो वह छावा के बाद सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी। उनके पास कुबेर और गर्लफ्रेंड जैसी मूवीज भी लाइन में हैं।

    यह भी पढ़ें- 'छावा' एक्टर Vicky kaushal ने katrina kaif को बताया 'सूबेदार'? इस चीज को लेकर रहते हैं पत्नी के सहारे