Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो बहुत खास हैं...' Sikandar के सेट पर बीमार पड़ गई थीं श्रीवल्ली, Salman Khan ने रखा पूरा ध्यान

    फिलहाल रश्मिका मंदाना का नाम पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस ने फिल्म में श्रीवल्ली की भूमिका निभाई। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की है। रश्मिका ने बताया कि वो सलमान खान के साथ सिकंदर को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान अपने आसपास मौजूद सभी लोगों का बेहद ख्याल रखते हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:47 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान ने रखा रश्मिका का ध्यान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2: द रूल की भारी सफलता के बाद से रश्मिका मंदाना के सितारे सातवें आसमान पर हैं। वर्तमान में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ सिकंदर पर काम कर रही हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सल्लू भाई के साथ काम करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खान कितने नेक दिल इंसान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैस सेट पर सलमान अपने एक्ट्रर्स और को-एक्टर्स का ख्याल रखते हैं। रश्मिका ने बताया कि शूटिंग के दौरान वो बीमार पड़ गई थीं और सलमान ने उनका ख्याल रखा था।

    यह भी पढ़ें: Sikandar Shooting: कार की नंबर प्लेट से खुला राज! 'सिकंदर' में Salman Khan निभा सकते हैं ये किरदार

    सलमान खान ने रखा बहुत ख्याल

    फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ने के एक पल को याद करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा, "वह बहुत खास इंसान हैं और जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और क्रू मेंबर को सख्त निर्देश दिया कि मुझे अच्छा खाना, गर्म पानी और सब कुछ लाकर दें।"

    उन्होंने आगे कहा, “वह वास्तव में आपका बहुत ख्याल रखते हैं और आपको स्पेशल फील करवाते हैं। मेरा मतलब है, वह देश के सबसे बड़े सितारों में से एक है, लेकिन वह बहुत विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं।"

    कब आएगा फर्स्ट लुक पोस्टर?

    सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ईद के मौके पर अगले साल रिलीज होने के लिए तैयार है। रिपोर्टों की मानें तो रश्मिका और सलमान ने हाल ही में फिल्म के लिए फेस्टिव सॉन्ग रिकॉर्ड किया है। इसके अलावा दो एक्स्ट्रा गाने इस साल के अंत में यूरोप में शूट किए जाएंगे। अफवाह है कि फर्स्ट-लुक पोस्टर सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

    वहीं श्रीवल्ली के किरदार में पुष्पा 2 में नजर आई रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अल्लू अर्जन नजर आए थे। फिल्म ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। आने वाले समय में रश्मिका को विक्की कौशल के साथ छावा में देखा जाएगा। फिल्म 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: 'सपना हो गया सच' Pushpa 2 नहीं, इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं 'श्रीवल्ली'