Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rashmika Mandanna: 'सपना हो गया सच' Pushpa 2 नहीं, इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं 'श्रीवल्ली'

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 01:21 PM (IST)

    Rashmika Mandanna Upcoming Movies मौजूदा पुष्पा 2 (Pushpa 2) की श्रीवल्ली के तौर पर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच रश्मिका ने एक मीडिया इंटरव्यू में सिर्फ पुष्पा 2 की सफलता नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म को लेकर खुलकर चर्चा की है। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि वह उसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

    Hero Image
    पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के जरिए एक बार फिर से साउथ की दिग्गज अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने श्रीवल्ली के किरदार में फैंस का दिल जीत लिया है। अपनी शानदार अदाकारी के दम पर उन्होंने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा- द रूल (Pushpa The Rule) में जान फूंक दी है। देश और विदेश में कमाई के मामले में रश्मिका की इस मूवी ने तहलका मचा दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन पुष्पा 2 की अपार सफलता के अलावा रश्मिका मंदाना सबसे अधिक एक्साइटेड अपनी एक अपकमिंग फिल्म को लेकर हैं, जिसमें वह एक बड़े मेगास्टार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेगीं। इस मामले को लेकर उन्होंने अब खुलकर बात की है। 

    इस मूवी को लेकर एक्साइटेड रश्मिका मंदाना

    निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 2 को लेकर रश्मिका मंदाना लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हर तरफ उनके किरदार और कमाल की एक्टिंग की चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ कमाई के मामले में पुष्पा 2 भी इतिहास रच दिया है और अपनी फिल्म की बंपर सक्सेस को लेकर रश्मिका काफी खुश हूं। इस बीच रश्मिका मंदाना ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा की है।। उन्होंने कहा है-

    ये भी पढ़ें- लो भइया... आ गई Pushpa 2 की 'श्रीवल्ली' की एक और नई फिल्म, टीजर में दिखा मासूम हसीना का अवतार

    मेरे लिए सलमान खान के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। वह सच में देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, इसमें कोई दोहराए नहीं है कि वह बहुत ही डाउन टू एर्थ इंसान हैं, उनके साथ काम करने में वाकई मजा आता है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    उनका थोड़ा सा फनी अंदाज भी आपको अच्छा लगेगा। मैं सिकंदर को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मेरे लिए ये लिए बेहद स्पेशल फिल्म है और इसके लिए मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से रश्मिका मंदाना ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ सिकंदर फिल्म करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। बता दें कि रश्मिका और सलमान की ये मूवी अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    रश्मिका की अपकमिंग फिल्म

    पुष्पा 2 की अपार सफलता के बाद रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। जिनमें इन मूवीज के नाम शामिल हैं- 

    • सिकंदर

    • द गर्लफ्रेंड

    • छावा

    • थामा

    • कुबेरा

    इनके अलावा अन्य कई ऐसी फिल्में, जिनके जरिए आने वाले समय में रश्मिका मंदाना थिएटर्स में ऑडियंस को एंटरटेन करेंगी। बता दें कि हाल ही में उनकी अगली फिल्म द गर्लफ्रेंड का शानदार टीजर रिलीज किया गया है।

    ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna: पुष्पा की 'श्रीवल्ली' बनेगी बॉक्स ऑफिस की रानी, इन 8 फिल्मों से मचाएंगी धमाल