Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Shooting: कार की नंबर प्लेट से खुला राज! 'सिकंदर' में Salman Khan निभा सकते हैं ये किरदार

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 02:45 PM (IST)

    सलमान खान की फिल्मों का इंतजार फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ रहता है। दबंग खान भले ही साल 2024 में बिग स्क्रीन से दूर रहकर सिर्फबिग बॉस (Bigg Boss 18) पर फोकस करते दिखाई दिए लेकिन 2025 में एक बार फिर वह बिग स्क्रीन पर धमाल मचाते दिखाई देंगे। उनकी फिल्म सिकंदर अगले साल आएगी। इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर हिंट मिली है।

    Hero Image
    सिकंदर में सलमान खान का कैसा होगा किरदार/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'सिकंदर' सलमान खान (Salman Khan) के बिना ईद और दीवाली फैंस को फीकी-फीकी सी लगती है। हर साल वह सिनेमाघरों में अपनी किसी शानदार फिल्म के साथ फैंस से जरूर मिलते हैं, लेकिन 2024 में ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि दबंग खान की एक भी फिल्म नहीं आई। हालांकि, 2025 में ईद पर भाईजान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के साथ फैंस से ये वादा किया है कि वह उन्हें बड़ा सरप्राइज देंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिकंदर' में सलमान खान की जोड़ी पहली बार पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ बनने वाली है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट आता रहता है। अब हाल ही में 'सिकंदर' के शूट से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है और सलमान खान का मूवी में क्या किरदार होने वाला है, इसका भी हिंट मिल चुका है। 

    'सिकंदर' में सलमान खान दिखाएंगे दबंगई? 

    सलमान खान की फिल्म सिकंदर के निर्देशन की जिम्मेदारी हिंदी और साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने अपने कंधों पर उठाई है। बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान इस वक्त अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर करते हुए बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान GJ-03 नंबर प्लेटवाली पुलिस कार का इस्तेमाल किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: टाइट सिक्योरिटी के बावजूद लीक हुआ Salman Khan का वीडियो, 'सिकंदर' के सेट से वायरल हुई तस्वीरें

    हालांकि, इस बीच ही जो चीज लोगों की नोटिस में सबसे ज्यादा आ रही है, वो ये है कि हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में जिन पुलिस गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, उस पर गुजराती में लिखा हुआ है और गाड़ी के बोनट पर 'राजकोट पुलिस' का लोगो लगा हुआ है।

    Photo Credit- Instagram 

    जिससे अब सोशल मीडिया पर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान खान 'वॉन्टेड' और 'दबंग' के बाद एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आ सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से सलमान के किरदार पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।

    सिकंदर में सलमान खान का होगा दमदार एक्शन 

    सलमान खान को एक्शन करते हुए देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। बिग बॉस के होस्ट ने वैसे तो पर्दे पर बहुत एक्शन किया है, लेकिन इस फिल्म में ये लेवल दोगुना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए आर मुरुगदास ने सलमान खान के लिए मूवी में एक बहुत ही बड़े एक्शन सीक्वेंस की प्लानिंग की है। सलमान खान इस सीक्वेंस में एक क्रिमिनल गैंग के साथ दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगे। 

    Photo Credit- Instagram 

    हैदराबाद के साथ-साथ फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग मुंबई में भी हो रही है। इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए खास तौर पर बोरीवली स्टूडियो में सेट तैयार किया गया है। आपको बता दें कि सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसकी वजह से वह टाइट सिक्योरिटी के बीच अपनी मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Sikandar में 24 साल की हॉट एक्ट्रेस की हुई एंट्री, Salman Khan के साथ अहम भूमिका में दिखेंगी स्टार किड