Chhaava Trailer Date: विक्की कौशल की छावा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ दी जानकारी
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava Movie) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का एक नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेलर की रिलीज डेट (Chhaava Trailer Release Date) से भी पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं कि अब आपको ट्रेलर देखने के लिए कितने दिन और इंतजार करना होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा की चर्चा चल रही है। साल 2025 में रिलीज होने वाली इस मूवी में एक्टर छत्रपति संभाजी के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में मेकर्स ने इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था। इसके बाद अब एक बार फिर दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाने का काम फिल्म निर्माताओं ने किया है।
विक्की कौशल की मूवी छावा से उनका नया पोस्टर शेयर किया गया है। छत्रपति संभाजी के किरदार में एक्टर की लुक तारीफ के काबिल लग रही है। लेटेस्ट पोस्टर के साथ मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज भी दिया है। आइए इसके बारे में आपको भी बताते हैं।
इस दिन रिलीज होगा छावा फिल्म का ट्रेलर
छावा फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने ट्रेलर का अपडेट शेयर किया है। बता दें कि एक्टर की लुक देखने के बाद फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा। पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि 16 जनवरी 1681 को छत्रपति संभाजी महाराज के राज्याभिषेक समारोह से एक महान विरासत की शुरुआत हुई। 344 साल के बाद हम उनके साहस और महिमा की कहानी बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 'छावा' एक्टर Vicky kaushal ने katrina kaif को बताया 'सूबेदार'? इस चीज को लेकर रहते हैं पत्नी के सहारे
इसके साथ मेकर्स ने अपडेट शेयर किया कि फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ट्रेलर में विक्की कौशल का किस तरह का अवतार दिखाया जाता है।
कब रिलीज होगी विक्की कौशल स्टारर फिल्म?
छावा के पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा भी किया गया है। बता दें कि फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म को पहले 6 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया और अब यह फरवरी महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कैसा होगा फिल्म में विक्की का किरदार?
इस फिल्म में विक्की कौशल बहादुर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपाति संभाजी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसमें अभिनेता की जोड़ी पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। बता दें कि रश्मिका मूवी में येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।