Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में थिएटर से बाहर निकलने की नहीं मिलेगी फुर्सत, एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांस तक फिल्मों को तक, देखें पूरी लिस्ट...

    2024 को खत्म होने में बस एक महीना बचा हुआ है। इस साल थिएटर में छोटे बजट की फिल्मों खूब नोट बटोरे। वहीं हॉरर कॉमेडी वाली फिल्मों ने दर्शकों को जमकर गुदगुदाया। साल 2025 की बात करें तो कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के जरिए थिएटर में धमाका करने वाले हैं। आइए बताते हैं उनके बारे में जिन्हें आपको तुरंत एड टु लिस्ट करना चाहिए।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 30 Nov 2024 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    2025 में त्योहारों पर रिलीज होंगी फिल्में (Photo Credit- Taran Adarsh)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Upcoming Release: 2024 का आखिरी महीना कल से शुरु होने वाला है। ये साल बॉलीवुड के खेमे में रहा। स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और लापता लेडिज और मुंज्या जैसी फिल्मों की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब हर किसी की नजरें 2025 में टिकी हुई हैं जिसमें एक के बाद एक शानदार मूवीज रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार कहानियों को जादू चलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानि की अगले साल दर्शकों रोमांस से लेकर खतरनाक एक्शन से भरपूर फिल्मों का मेला देखने को मिलने वाला है। ऐसे में आपकी मेहनत को आसान करते हुए हम आपके लिए 2025 की रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। जिसमें सलमान खान का सिकंदर से विक्की कौशल की छावा जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।

    साउथ एक्टर की फिल्म से होगी साल 2025 की शुरुआत

    जनवरी 2025 की शुरुआत दो मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज की जाएंगी जिसमें अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ और साउथ एक्टर राम चरण की 'गेम चेंजर' का नाम शामिल है। वहीं फरवरी में वैलेंटाइन डे के मौके शाहिद कपूर लंब समय से चर्चा में बनी हुई 'देवा' रिलीज हो सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    इसके साथ विक्की कौशल की 'छावा' भी फरवरी की कतार में है। होली को और रंगीन बनाने आ रही है अक्षय कुमार और आर माधवन की सी शंकरन आ रही है। यह सी शंकरन की अनटाइटल्ड बायोपिक फिल्म होगी।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 में CBFC ने किए तीन बड़े बदलाव, गालियों और इन हिंसक सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

    अभी से फुल कर लीजिए अगले साल का कैलेंडर

    सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी मार्च के महीने में ईद मुबारक करने आने वाली है। अप्रैल की शुरुआत प्रभास की फिल्म द राजा साहब से होगी। इसी महीनें बेबी जॉन फेम वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म भी रिलीज हो सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    इस फिल्म में एक्टर के साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी। बता दें कि इस लिस्ट में सभी फिल्मों की आधिकारिक तारीखों की पुष्टि तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर की है। देखिए पूरी लिस्ट....

    दूसरी छमाही में दिखेगा जोरदार मुकाबला

    • मई
    • महाराष्ट्र दिवस: दे दे प्यार दे 2
    • जून
    • Eid Al Adha: हाउसफुल 5, ठग लाइफ (हिंदी)
    • अगस्त
    • स्वतंत्रता दिवस- वॉर 2 और द दिल्ली फाइल्स
    • सितम्बर
    • ईद मिलाद- बागी 4
    • अक्टूबर
    • दशहरा + गांधी जयंती- है जवानी तो इश्क होना है (वरुण धवन, डेविड धवन फिल्म), कांतारा चैप्टर1 (हिंदी)
    • दिवाली- थामा
    • दिसंबर
    • क्रिसमस- अल्फा

    'पुष्पा 2' थिएटर्स में पहुंचने को तैयार

    इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में साउथ एक्टर की अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल’ भी शामिल थी जो अब फाइनली 5 दिसंबर को रिलीज की जाने वाली है। फिल्म का पहला गाना ‘किस्सिक’ भी सामने आ चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

    Photo Credit- Instagram

    सुकुमार के निर्देशन में बनी मूवी में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी लीड रोल में हैं। इसका म्यूजिक टी-सीरीज ने तैयार किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जल्द शुरु होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- बेकरारी हुई खत्म, जारी हुआ Pushpa 2 का आइटम सॉन्ग, श्रीलीला के हाई-एनर्जी डांस मूव्स से चढ़ेगा Kissik का फीवर