Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों Chhaava पर खड़ा हुआ विवाद? रिलीज से पहले एक्सपर्ट को फिल्म दिखाने की उठी मांग

    विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) इन दिनों दो वजहों से चर्चा में है पहला ट्रेलर और दूसरा ऑन-स्क्रीन संभाजी और उनकी येसुबाई का डांस। इसके चलते महाराष्ट्र में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। अब महाराष्ट्र सरकार भी इस फिल्म की स्क्रूटनी करने की सोच रही है। थिएटर्स में आने से पहले छावा को एक टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 26 Jan 2025 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    विक्की कौशल की फिल्म छावा पर हो रहा विरोध। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा छावा (Chhaava) साल 2025 की एंटीसिपेटड फिल्मों में से एक है। विक्की कौशल स्टारर मूवी छत्रपति सम्भाजी महाराज पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका मंदाना येसुबाई का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और तभी से इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश विजन निर्मित छावा को लेकर रिलीज से पहले ही बवाल शुरू हो गया है। अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर में विक्की कौशल के सम्भाजी महाराज के अवतार में डांस करने पर लोग नाराज हैं। दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि राज्याभिषेक के बाद संभाजी महाराज और रानी येसुबाई डांस कर रही हैं। इस सीन के चलते लोग फिल्म को रिलीज करने से पहले तथ्यों की जांच करने की सलाह दे रहे हैं।

    छावा पर क्यों हो रहा विवाद?

    हाल ही में, महाराष्ट्र के मराठी लैंग्वेज मिनिस्टर उदय समंत ने सोशल मीडिया पर छावा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि संभाजी पर फिल्म बनाना गर्व की बात है, लेकिन इसे रिलीज करने से पहले एक्सपर्ट को दिखाना जरूरी है। पोस्ट में समंत ने कहा, "यह खुशी की बात है कि धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक हिंदी फिल्म बनाई जा रही है। दुनिया को छत्रपति का इतिहास समझाने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं। हालांकि, कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है कि इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं।"

    यह भी पढ़ें- Chhaava Trailer रिलीज से पहले बड़ा धमाका, महारानी के लुक में छा गईं Rashmika Mandanna, फैंस की फटी रह गईं आंखें

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    रिलीज से पहले होगी जांच?

    मिनिस्टर का कहना है कि छत्रपति संभाजी महाराज के सम्मान को अगर ठेस पहुंची तो यह सहन नहीं किया जाएगा। इसीलिए उन्होंने मेकर्स को पहले एक्सपर्ट को दिखाने की सलाह दी गई है। मंत्री ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि इस फिल्म को एक्सपर्ट और जानकार लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।"

    कब रिलीज होगी छावा?

    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा इसी साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी और रश्मिका मंदाना येसुबाई का किरदार निभा रही हैं। दूसरी ओर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) औरंगजेब की भूमिका में खलनायिकी दिखाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को तो खूब पसंद किया गया है, देखते हैं कि यह थिएटर्स में क्या कमाल दिखा पाती है।

    यह भी पढ़ें- Chaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती,' Vicky Kaushal की छावा का रौंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर आउट