Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava पर मंडराते संकट के बीच Laxman Utekar का बड़ा फैसला, रिलीज से पहले डिलीट हुआ डांस सीन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 27 Jan 2025 04:01 PM (IST)

    विक्की कौशल की फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। मूवी में दिखाए एक सीन पर महाराष्ट्र में खूब बवाल मच रहा है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री उदय सामंत का कहना था कि ‘छावा’ से डांस सीन को हटाया जाना चाहिए। इस बीच खबर आ रही है कि विवादों के बीच डायरेक्टर ने डांस को हटाने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    निर्देशक ने विवाद को देखते हुए लिया बड़ा फैसला (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Controversy: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'छावा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म में विक्की कौशल के नए अवतार को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। पर्दे पर वो पहली बार ऐसा कोई किरदार निभाने वाले हैं। इस सब के बीच मूवी में दिखाए कुछ सीन के कारण ये कॉन्ट्रोवर्सीज में फंस गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज ठाकरे से  हुई फिल्म निर्देशक की मुलाकात

    दरअसल, ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे विक्की कौशल को  लोक नृत्य लेजिम डांस करते देखा गया था। अभिनेता का ये डांस सामने आते ही बवाल मचने लगा। अब इस मसले को हल करने के लिए डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने MNS चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की है और बताया कि किसी भी ऐसे सीन जो विवादित है उसे फिल्म से हटा दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- जब फिल्म सेट पर हसीना ने Shahid Kapoor को जड़ा था जोरदार थप्पड़, परिवार का ये सदस्य बना था वजह

    Photo Credit- X

    डांस सीन को हटाने का लिया गया फैसला

    डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने ठाकरे से मिलने के बाद बताया कि वो राज ठाकरे से मिले थे और वो एक अच्छे रीडर हैं जो हर चीज पर काफी रिसर्च करते हैं जिसको लेकर लक्ष्मण ने उनसे सुझाव और गाइडेंस ली है। और आगे निर्देशक ने आगे खुलासा करते हुए कहा, 'उनसे मिलने के बाद मैंने फिल्म से उन सीन्स को हटाने का फैसला किया है जहां संभाजी महाराज को लेजिम को डांस करते हुए दिखाया गया है। लेजिम नृत्य को फिल्म से हटाना कोई बड़ी बात नहीं है। संभाजी महाराज उस लेजिम नृत्य से बहुत बड़े हैं। इसलिए हम उन सीन्स को फिल्म से हटाने जा रहे हैं।'

    Photo Credit- IMDb

    बताया क्यों लिया था ऐसा सीन

    इतना ही नहीं लक्ष्मण ने आगे सीन पर बात करते हुए कहा कि जब संभाजी महाराज ने बुरहानपुर पर हमला किया था उनकी उम्र महज 20 साल की थी। शिवाजी सावंत की किताब छावा के राइट्स लेने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'किताब में लिखा है कि संभाजी महाराज होली के त्योहार में शामिल होते थे। वे आग से नारियल निकालते थे। इसलिए हमने सोचा तब संभाजी महाराज सिर्फ 20 साल के थे तो वो जरूर लोकनृत्य भी करते होंगे। लेकिन अगर किसी को उन डांस मूव्स और लेजिम नृत्य की वजह से ठेस पहुंचती है तो हम वो सीन हटा देंगे। क्योंकि हमारे लिए लेजिम नृत्य छत्रपति संभाजी महाराज से बड़ा नहीं है।'

    ये भी पढ़ें- बेटी के जन्म के बाद Ali Fazal को नहीं दी गई पैटरनिटी लीव, इन परेशानियों से गुजरीं थीं Richa Chadha