Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के जन्म के बाद Ali Fazal को नहीं दी गई पैटरनिटी लीव, इन परेशानियों से गुजरीं थीं Richa Chadha

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 27 Jan 2025 02:32 PM (IST)

    ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माने जाते हैं। कपल ने अपने घर नन्ही परी को पिछले साल वेलकम किया था। बेटी के जन्म के बाद से एक्ट्रेस अपनी परी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि बेटी के जन्म के पाद अली को पैटरनिटी लीव नहीं दि गई थी।

    Hero Image
    बेटी के जन्म के बाद एक्टर को नहीं मिली छुट्टी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Richa Chadha-Ali Fazal Paternity Leave: ऋचा चड्ढा और अली फजल को बेटी के जन्म के बाद से कई तरह के इंटरव्यूज में देखा जा चुका। कपल अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है क्योंकि दोनों किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों वे अपने पेरंटिंग फेज का आनंद ले रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कैसे पिता बनने के बाद अली फजल को पैटरनिटी लीव नहीं दी गई थी।

    छुट्टी मांगने पर कर दिया था मना

    फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने बताया, 'हमारे बेटी के जन्म के बाद अली ने पैटरनिटी लीव मांगी थी, लेकिन उन्हें वो छुट्टी दी नहीं गई। हर कोई ऐसा कह रहा था, 'हाहा, क्या तुम सच में चाहते हो? ठीक है, एक दो सप्ताह ठीक है।' यह एक चमत्कार था कि उसकी शूटिंग की डेट्स किन्हीं कारणों से आगे बढ़ गई और उस दौरान वो मेरे साथ रहे। एक्ट्रेस का कहना था कि किसी भी नए व्यक्ति के लिए यह कितना डरावना हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- जन्मदिन के मौके पर Bobby Deol के फैंस को मिला बिग सरप्राइज, तलवार-कमान के साथ नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी

    साथी का होना है जरूरी

    ऋचा ने आगे कहा, 'आप सभी कई तरह की भावनाओं से जूझ रहे होते हैं, नींद नहीं आती है, सभी प्रकार के दर्द और दर्द और दिमाग में फोग। आपके आसपास एक साथी का होना बहुत मददगार साबित होता है।' बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली मुलाकात फुकरे के सेट पर हुई थी।

    यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई और कपल को प्यार हो गया। कपल ने सितंबर 2022 में अपनी शादी की ऐलान किया था उसी साल 4 अक्टूबर को उन्होंने लखनऊ में शादी की थी। साल 2024 में कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी के बारे में बताया था।

    ऋचा चड्ढा और अली फजल का वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में देखा गया था वहीं अली फजल मिर्जापुर के तीसरे सीजन में नजर आए थे। खबरें हैं कि मिर्जापुर पर एक फिल्म भी बनाई जा रही है जिसे मेकर्स सिनेमाघरों में रिलीज करने की सोच रहे हैं। अब देखना है मूवी कब तक बनकर तैयार हो पाती है।

    ये भी पढ़ें- जब फिल्म सेट पर हसीना ने Shahid Kapoor को जड़ा था जोरदार थप्पड़, परिवार का ये सदस्य बना था वजह