Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मदिन के मौके पर Bobby Deol के फैंस को मिला बिग सरप्राइज, तलवार-कमान के साथ नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी

    बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। एनिमल से करियर में एक नई दिशा पाने वाले अभिनेता ने आज फिल्मों में 30 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। मेकर्स ने उनकी नई फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है जो अब वायरल हो रहा है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 27 Jan 2025 01:33 PM (IST)
    Hero Image
    56वां जन्मदिन मना रहे बॉबी देओल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bobby Deol New Movie: हिंदी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल आज आपने 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता के जन्मदिन पर फैंस से लेकर उनके घरवालों तक हर कोई उनको खूब बधाइयां दे रहा हैं। हाल ही में रिलीज हुई डाकू महाराज भी बॉक्स ऑफिस काफी अच्छी कमाई कर रही हैं। ऐसे में कहना गलता नहीं होगा कि वो इस वक्त विलेन के रोल के लिए निर्देशकों की पहली पसंद बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी

    इस कड़ी में उनकी नई फिल्म का ऐलान भी किया जा चुका है। अभिनेता के जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म के मेकर्स ने उनकी मूवी की नई झलक दिखाई है। आइए आपको बताते हैं फिल्म के बारे में। पोस्टर में बॉबी देओल को एक सम्राट के रूप में शाही अंदाज में तलवार पकड़े दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर उनके किरदार के बारे में भी अंदाजा लगाया जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, बॉबी देओल को जन्मदिन की बधाइयां दी जाती हैं, जिनके काम को किसी के साथ कम्पेयर नहीं किया जा सकता है, जिसके पास स्क्रीन पर टिके रहने की काफी क्षमता है।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Bobby Deol ने ठुकराईं वो 5 फिल्में जिसने बाद में Box Office पर काटा गदर, शाह रुख-सलमान की मूवीज भी शामिल

    View this post on Instagram

    A post shared by Tips Telugu (@tipsteluguofficial)

    डाकू महाराज से बटोरा खासा कलेक्शन

    बॉबी देओल को आखिरी बार बालाकृष्णा नन्दमूरि के साथ डाकू महाराज के सहारा तेलुगु मूवी में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक विलेन की भूमिका निभाई है। बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में देओल ने एक काफी अच्छा काम किया था।

    Photo Credit- Instagram

    अब, हरि हर वीरा मल्लू में वो औरंगजेब को अपने किरदार के साथ कितना जोड़कर दिखा पाते हैं नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मूवी में वो पवन कल्याण के साथ स्क्रीन शेयक कर सकते हैं।

    नई फिल्म के बारे में...

    कृष जगरलामुडी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 17वीं शताब्दी पर आधारित बताई जा रही है और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने वाले एक डाकू की कहानी को भी बताती है। इसमें पवन कल्याण, बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी और नोरा फतेही नजर आने वाले हैं। विजय डोनकाडा द्वारा निर्मित, हरि हर वीरा मल्लू 28 मार्च, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में जारी कर दिया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- 'मेरा लॉर्ड बॉबी,' छोटे भाई Bobby Deol के बर्थडे पर सनी ने जमकर लुटाया प्यार, शेयर की प्यारी तस्वीर