Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bobby Deol ने ठुकराईं वो 5 फिल्में जिसने बाद में Box Office पर काटा गदर, शाह रुख-सलमान की मूवीज भी शामिल

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:13 AM (IST)

    Bobby Deol इस वक्त बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक की भूमिका निभाकर धमाल मचा रहे हैं लेकिन कभी वह हीरो बनकर राज किया करते थे। करीब 30 साल के करियर में बॉबी ने कई फिल्में कीं लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी मूवीज भी ठुकराईं जो आज आइकॉनिक मूवीज में गिनी जाती हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी किया था।

    Hero Image
    बॉबी देओल ने ठुकराईं ये फिल्में। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिता सुपरस्टार और भाई एक्शन हीरो... ऐसे में बॉबी देओल (Bobby Deol) फिल्मी दुनिया में कैसे कदम न रखते। उन्होंने धर्मेंद्र और सनी देओल के नक्शेकदम पर चलते हुए अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया। अभिनेता ने 30 साल के फिल्मी करियर में कई तरह की भूमिका निभाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 जनवरी 1969 को जन्मे बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म बरसात से डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद अभिनेता को एक से बढ़कर एक फिल्में मिलीं। बॉबी ने सोल्जर, गुप्त, बादल, बिच्छू, अजनबी और हमराज जैसी फिल्मों में काम किया।

    अपने इस लॉन्ग फिल्मी करियर में बॉबी ने भले ही कई बड़ी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में भी ठुकराईं जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। चलिए आपको बॉबी द्वारा ठुकराईं पांच बड़ी फिल्मों के बारे में बताते हैं...

    करण-अर्जुन (Karan Arjun)

    यूं तो बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन अगर वह हां बोलते तो शायद उनकी पहली फिल्म करण अर्जुन होती। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश रोशन ने बॉबी और उनके बड़े भाई सनी देओल को इस फिल्म के लिए कास्ट करने का सोचा था, लेकिन अभिनेता उस वक्त मूवी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे। इसलिए उन्होंने यह मूवी नहीं की। बाद में यह शाह रुख खान और सलमान खान को मिली और यह 1995 की सुपरहिट मूवीज में शुमार हो गई।

    यह भी पढ़ें- Sunny-Bobby Deol के अफेयर पर क्या बोले पिता Dharmendra? अनिल शर्मा ने सुनाया बाप-बेटों का रोचक किस्सा

    Bobby Deol - Instagram

    युवा (Yuva)

    साल 2004 में बॉबी देओल के हाथ से एक और फिल्म फिसल गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बॉबी देओल ने फिल्म युवा इसलिए नहीं की क्योंकि वह तीन हीरो वाली फिल्म करने को लेकर कंफर्टेबल नहीं थे। बाद में यह अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबरॉय को मिली.

    जब वी मेट (Jab We Met)

    शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की आइकॉनिक फिल्म जब वी मेट के लिए भी पहले बॉबी देओल ही इम्तियाज अली की पहली पसंद थे। मगर उन्होंने आदित्य कश्यप का रोल ठुकरा दिया था। खुद अभिनेता ने इसका खुलासा किया था।

    Bobby Deol Movies

    Bobby Deol - Instagram

    हाईवे (Highway)

    सिर्फ जब वी मेट ही नहीं, बल्कि बॉबी देओल इम्तियाज अली की एक और फिल्म ठुकरा चुके हैं और यह है हाईवे। हिट फिल्मों में शुमार हाईवे को ठुकराने का बॉबी को इस कदर पछतावा है कि उन्होंने ठान लिया है कि जब तक वह इम्तियाज के साथ कोई मूवी नहीं करते, उनकी बनाई फिल्में नहीं देखेंगे।

    ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

    रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी में कबीर के दोस्त का किरदार आदित्य रॉय कपूर ने निभाया था, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रोल पहले बॉबी देओल को मिला था। अभिनेता यह फिल्म करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपनी डेट पहले ही यमला पगला दीवाना 2 को दे दी थी।

    यह भी पढ़ें- सनी देओल को पिता की तरह मानते हैं Bobby Deol, बोले उनसे दोस्ती करने में टाइम लगा