Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny-Bobby Deol के अफेयर पर क्या बोले पिता Dharmendra? अनिल शर्मा ने सुनाया बाप-बेटों का रोचक किस्सा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 09:27 AM (IST)

    धर्मेंद्र अपने जमाने के टॉप एक्टर्स में से एक रहे हैं। 90 के दशक में अभिनेता की दीवानगी का असर ऐसा था कि उनकी एक झलक पाने के लिए लड़िकयां तरसती रहती हैं। हाल ही में अनिल शर्मा ने एक अभिनेता और उनके बेटों सनी और बॉबी देओल से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि एक्टर कहते थे कि मेरे बेटे बहुत भोले हैं इनका कहीं चक्कर नहीं चलता।

    Hero Image
    बेटों के अफेयर को लेकर अनिल शर्मा से कही थी ये बात (Photo Credit- Tribune)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dharmendra on Son Sunny-Bobby Deol:  दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा में शानदार अभिनय के साथ अपने चार्म के लिए भी जाने जाते थे। अपने जमाने में हर लड़की के मुंह पर एक्टर का ही नाम रहता था, ये उनका हैंडसम लुक का जादी ही था जिसने उन्हें इतना पॉपुलर बना दिया। धर्मेंद्र अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जाने जाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो अक्सर फिल्म के सेट पर मस्ती मजाक करते रहा करते थे। हाल ही में ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया जो उनके बेटों की पर्सनल लाइफ से जुड़ा हुआ है। आइए बताते हैं क्या है किस्सा

    बेटों को लेकर क्या बोल गए धर्मेंद्र?

    अनिल शर्मा ने देओल परिवार के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वो उन्हें काफी अच्छे से जानते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म अपन के सेट से जुड़ा एक किस्सा बताया जहा धर्मेंद्र अपने बेटों के अफेयर के बारे में बात कर रहे होते हैं और सनी-बॉबी सुन लेते हैं। दरअसल ये बातचीत सिद्धार्थ कन्नन के साथ हुई जहां अनिल ने कहा कि उन्हें वैनिटी वैन का वो पल याद आता है जब अभिनेता अपने बेटों के साथ बैठे हुए थे। तभी वो कहने लगे की मेरे बेटे बड़े सीधे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Vanvaas Box Office Day 2: 'पुष्पा 2' और Mufasa ने मिलकर 'वनवास' का किया बेड़ा गर्क, वीकेंड पर कमाई सिर्फ इतनी

    अनिल शर्मा और पिता की बातें सुनकर गए थे शर्मा

    अनिल शर्मा ने बताया, 'धरम जी, सनी, बॉबी और मैं चारों लोग वैनिटी वैन में थे। धरम जी कहते हैं कि मेरे लड़के बड़े सीधे हैं। उन्हें अंदाजा नहीं था कि सनी और बॉबी भी वहीं पर हैं। धरम जी ने फिर कहा कि इनका यार, कुछ हीरोइनों के साथ चक्कर ही नहीं चलता कभी। इनको कोई बड़ी हीरोइन मिलती नहीं है कभी दोनों को। और मेरे टाइम को देखो, सब हीरोइन पीछे आती रहती थीं।सब पड़ी रहती थी पीछे।' यह सुनकर अनिल शर्मा हंस पड़े, वहीं सनी और बॉबी शर्माते हुए तुरंत वैनिटी वैन से बाहर निकल गए थे। अनिल ने आगे बताया कि धरम जी ने फिर कहा था, 'इनको समझ नहीं आता। बड़े सीधे हैं लड़के। मैं भी बड़ा सीधा हूं। ऐसा कुछ थोड़े है।' यह कहते हुए धर्मेंद्र हंसने लगे थे।'

    Photo Credit- Instagram

    धर्मेंद्र, बॉबी और सनी के साथ बनाएंगे फिल्म?

    अनिल शर्मा ने ये भी बताया था कि जहां एक तरफ एक्ट्रेसेस धर्मेंद्र की दीवानी रहती थीं, वहीं सनी देओल शरमीले मिजाज के थे। जबकि बॉबी देओल पूरी तरह से फैमिली मैन बने रहना पसंद करते थे। फैंस काफी वक्त से तीनों की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं। अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्द ही तीनों के साथ 'अपने' का सीक्वल बनाएंगे। इसके अलावा सनी देओल जल्द ही जाट में नजर आने वाले हैं। 

    ये भी पढ़ें- Mufasa Box Office collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मुफासा की दहाड़, फिर भी नहीं छू पाई पुष्पा 2 का आंकड़ा