Mufasa Box Office collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मुफासा की दहाड़, फिर भी नहीं छू पाई पुष्पा 2 का आंकड़ा
हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लॉयन किंग ने ओपनिंग डे पर भारत में 10 करोड़ का कारोबार किया था जो वीकेंड के लिहाज से काफी कम था। अब फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए जिसमें इसकी कमाई में इजाफा होता नजर आ रहा है। आइए देखते हैं ये पुष्पा 2 के रिकॉर्ड को टच कर पाई है या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mufasa Box Office Collection Day 2: ‘मुफासा: द लायन किंग’ को थिएटर में पहुंचे आज दूसरा दिन है। फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई थी। फैंस मुफासा की कहानी जानने के लिए काफी एक्साइटेड थे। अब फाइनली ये मूवी सिनेमाघरों दिखाई जा रही है। दर्शकों की तरफ से इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसी कड़ी में ओपनिंग डे पर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का बिजनेस किया था। अब इसके दूसरे दिन के आंकड़े भी जारी हो गए हैं। आइए जानते हैं सेकेंड डे पर इसने कितने रुपये कमाए हैं।
दूसरे दिन मुफासा का कितना हुआ कलेक्शन
‘द लायन किंग’ की रिलीज के 5 साल बाद अब ‘मुफासा: द लायन किंग’ को दुनियाभर में रिलीज कर दिया गया है। फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल इसलिए भी ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि इसके हिंदी वर्जन को खुद किंग खान ने अपनी आवाज दी है। यही वजह है कि दर्शक इससे कनेक्टड फील कर रहे हैं। इसके अलावा बाकी किरदारों में दो को उनके बेटों ने भी आवाज दी है।
Photo Credit- Instagram
कमाई की बात करें तो जहां पहले दिन इसने 10 करोड़ की बीजनेस किया था वहीं दूसरे दिन वीकेंड का फायदा उठाते हुए मूवी ने 14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सेकेंड डे का कलेक्शन मिलाकर कुल इसने 22 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अबराम और आर्यन के अलावा मुफासा में श्रेयस तलपड़े और संजय मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन में मुफासा के किरदार को महेश बाबू ने आवाज दी है।
पुष्पा 2 को नहीं पछाड़ पाई मुफासा
बता दें कि शानदार कमाई करने के बाद भी मुफासा अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड को छूने से काफी पीछे है। फिल्म पुष्पा 2 के दूसरे दिन के कलेक्शन पछाड़ने में नाकाम हो गई है। फिल्म को ऐसे वक्त पर रिलीज किया गया है जब पुष्पा 2 का जलवा बरकरार है ऐसे में इसे कम स्क्रीन और कम ही कलेक्शन नसीब हो रहा है। पुष्पा 2 ने दूसरे दिन 196.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वही, मुफासा ने दूसरे दिन 13.72 करोड़ रुपये कमाए हैं।
बता दें कि डिज्नी की इस एनिमेटिड फिल्म का नाना पाटेकर की वनवास के साथ क्लैश देखने को मिल रहा है। वनवास ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 95 लाख की बिजनेस किया है और टोटल फिल्म ने 1.55 करोड़ का कारोबार कर डाला है।
मुफासा से जंगल का राजा बनने की कहानी
सिंबा में हमने मुफासा के बेटे की कहानी को जाना था कैसे मुश्किलों का सामना करते करते जंगल का राजा बना। इस दौरान उसके पिता मुफासा का ढाल बनकर उसकी रक्षा करते हैं, लेकिन बाद में वो अपने ही भाई स्कार के हाथों मारा जाता है। अब सालों बाद मेकर्स ने मुफासा के राजा बनने की कहानी को पर्दे पर उतारने का फैसला लिया है।
Photo Credit- Instagram
इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने बेबी मुफासा को अपनी आवाज दी है। अब देखने है खान परिवार की आवाज से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नए कमाल दिखाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।