Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरा लॉर्ड बॉबी,' छोटे भाई Bobby Deol के बर्थडे पर सनी ने जमकर लुटाया प्यार, शेयर की प्यारी तस्वीर

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:50 AM (IST)

    Bobby Deol Birthday बॉलीवुड के फेमस एक्टर बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीीडिया पर तमाम बॉलीवुड सितारे और फैंस उनको बर्थडे विशेज भेज रहे हैं। इस बीच बॉबी के बड़े भाई और सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने भी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और अनसीन फोटो के जरिए उनपर जमकर प्यार लुटाया है।

    Hero Image
    अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 27 जनवरी यानी आज हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार बॉबी देओल अपना 56वां जन्मदिन (Bobby Deol Birthday) मना रहे हैं। 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर्स में शुमार बॉबी के जीवन के इस खास दिन सोशल मीडिया पर उनके तमाम चाहने वाले बर्थडे विशेज भेज रहे हैं। इस मामले में भला उनकी फैमिली कैसे पीछे रह सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉबी देओल के बड़े भाई और सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक अनसीन फोटो को शेयर किया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि सनी ने आखिर किस अंदाज में बॉबी को बर्थडे विश किया है। 

    सनी देओल ने बॉबी को किया बर्थडे विश

    अक्सर देखा जाता है कि देओल परिवार सोशल मीडिया पर एक दूसरे प्रति प्यार जाहिर करता हुआ नजर आता है। फिर चाहें वो सनी देओल, बॉबी और उनके पिता धर्मेंद्र क्यों न हों। ऐसे में जब फैमिली के किसी मेंबर का जन्मदिन हो तो इन सबकी तरफ से एक स्पेशल पोस्ट आना तो बनता है। इस क्रम को जारी रखते हुए सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी देओल के बर्थडे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। 

    ये भी पढ़ें- Bobby Deol ने ठुकराईं वो 5 फिल्में जिसने बाद में Box Office पर काटा गदर, शाह रुख-सलमान की मूवीज भी शामिल

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस इंस्टा पोस्ट में सनी और बॉबी की प्यारी सी तस्वीर नजर आ रही है। जो ये बताने के लिए काफी है कि इन दोनों भाइयों में कितना प्यार है। इस फोटो के साथ सनी ने निराले अंदाज में बॉबी को 56वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ''हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई, मेरा लॉर्ड बॉबी।'' दरअसल सोशल मीडिया पर बॉबी देओल को फैंस लॉर्ड बॉबी के टैग से बुलाते हैं। जिसको अब सनी देओल ने भी अपना लिया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सनी के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वे इस पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

    इस मूवी को लेकर चर्चा में बॉबी देओल

    साल 2023 में रणबीर कपूर स्टारर मूवी एनिमल से बॉबी देओल का करियर एक तरह से रिवाइव हुआ है। उसके बाद उन्होंने कंगुवा जैसी फिल्मों में भी अपने नेगेटिव किरदार की छाप छोड़ी है। हाल ही में हिंदी में रिलीज होने वाली नंदमुरी बालाकृष्ण की डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) में भी बॉबी का खलनायक अवतार देखने को मिला है, जिसके चलते उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। 

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaj Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर डाकू का डंका, 10वें दिन कमाई में आया तगड़ा उछाल