Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Collection: छा गया 'छावा'! एडवांस बुकिंग ओपन होते ही धड़ाधड़ छापे नोट, बॉक्स ऑफिस पर आएगा बवंडर!

    मच अवेटेड फिल्म छावा (Chhaava) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म की रिलीज को सिर्फ चंद दिन बचे हैं और मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग के लिए सिनेमाघरों की टिकट खिड़की खोल दी है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के मात्र चंद घंटों के अंदर छावा ने जमकर कमाई कर ली है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 09 Feb 2025 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    एडवांस बुकिंग में छावा ने किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लगता है कि वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तूफान आने वाला है। एक मच अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और रिलीज से पहले ही मेकर्स मालामाल हो गए हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म छावा (Chhaava) की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा एक हिस्टोरिकल ड्रामा है। यह मराठी साम्राज्य के शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है, जिसकी भूमिका विक्की कौशल निभा रहे हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म काफी चर्चा में है। मूवी को लेकर बज इतना ज्यादा है कि मेकर्स ने 5 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।

    शुरू हुई छावा की एडवांस बुकिंग

    जी हां, छावा के लिए सिनेमाघरों की टिकट खिड़की खुल गई है। 9 फरवरी को एक पोस्टर के जरिए मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। मैडोक फिल्म्स के इंस्टाग्रा पेज पर छावा के पोस्टर्स शेयर किए गए हैं, जिसमें विक्की कौशल लोगों से घिरे हुए हैं। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग अब ओपन हो गए हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान की कहानी अब बड़े पर्दे पर बस 5 दिन में।"

    यह भी पढ़ें- Chhaava Song Jaane Tu: छावा के पहले गाने 'जाने तू' में दिखा रश्मिका और विक्की का रोमांस, अरिजीत सिंह ने लगाई आग

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    छावा ने कर ली इतनी कमाई

    छावा की एडवांस बुकिंग खुलने के मात्र चंद घंटों में ही इसने जमकर नोट छाप लिए हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, अभी तक छावा के कुल 9398 टिकट्स (खबर लिखे जाने तक) बिक चुके हैं। इस लिहाज से फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 33 लाख रुपये की कमाई कर ली है। एडवांस बुकिंग शुरू होने के चंद घंटे पहले का ये हाल है तो सोचिए रिलीज के दिन मूवी क्या कमाल करेगी। उम्मीद है कि वैलेंटाइन डे पर कमाई से यह मूवी इतिहास रच सकती है।

    छावा की स्टार कास्ट

    दिनेश विजान की फिल्म छावा में लीड रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं। वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी येसुबाई का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना खलनायक की भूमिका में हैं। वह औरंगजेब बने हैं। छावा में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और प्रतीप सिंह राम रावत भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Chhaava पर मंडराते संकट के बीच Laxman Utekar का बड़ा फैसला, रिलीज से पहले डिलीट हुआ डांस सीन