Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Advance Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' ने मचाया तांडव, रिलीज से पहले ही करोड़ों में हुई कमाई

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:37 AM (IST)

    आगामी फिल्म छावा (Chhaava Advance Booking Collection) रिलीज से पहले ही मालामाल हो गई है। जब से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है तभी से मूवी धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। मात्र एक दिन में इसने एडवांस बुकिंग में इतना कमा लिया है जितना एक नई फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन भी नहीं होता है। चलिए आपको छावा के एडवांस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    एडवांस कलेक्शन में छावा ने उड़ा दिया गर्दा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 की एंटीसिपेट फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर फिल्मी गलियारों में बज बना हुआ है। वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में उतर रही हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए चाहने वाले बेताब हैं। यह हम नहीं, बल्कि एडवांस बुकिंग का कलेक्शन चीख-चीख कर बता रहा है। मात्र एक दिन के अंदर इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों रुपये छाप लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण उतेकर की छावा को लेकर उस वक्त से चर्चा है, जब इसकी अनाउंसमेंट हुई थी। फिल्म को लेकर बज तब दोगुना हुआ, जब ट्रेलर रिलीज हुआ। विवाद गहराया, लेकिन छावा की एक-एक क्लिप ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। अब लोगों को इंतजार फिल्म की रिलीज का है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में उतर रही छावा को देखने के लिए पहले ही लोगों ने टिकट्स बुक कर लिए हैं।

    एक दिन में मालामाल हुई छावा

    9 फरवरी 2025 को मेकर्स ने छावा का एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। जैसे ही थिएटर्स की टिकट खिड़की खुली, वैसे ही धड़ाधड़ टिकटें बिकना शुरू हो गईं। आलम यह है कि अभी तक इस फिल्म ने करोड़ों रुपये का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, छावा ने एक दिन के अंदर अभी तक 81991 टिकटें (खबर लिखे जाने तक) बेच दी हैं। इतनी टिकट बेचकर छावा के खाते में 2.35 करोड़ रुपये के करीब आ गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Collection: छा गया 'छावा'! एडवांस बुकिंग ओपन होते ही धड़ाधड़ छापे नोट, बॉक्स ऑफिस पर आएगा बवंडर!

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    छावा को मिले इतने शोज

    छावा को टोटल 5565 शोज मिले हैं, जिसमें हिंदी 2D को 5444, हिंदी आईमैक्स 2D को 61, हिंदी 4DX को 51 और हिंदी ICE को 9 शोज मिले हैं। सभी को मिलाकर पूरे भारत में छावा के शोज 5565 हैं और इसी से करोड़ों रुपये की कमाई हो गई है। 4 दिन पहले से ही जिस स्पीड से छावा के एडवांस टिकट्स बिक रहे हैं, इससे माना जा सकता है कि यह एक शानदार ओपनिंग कर सकती है।

    Chhaava

    Photo Credit - Instagram

    छावा की कहानी और कास्ट

    छावा की कहानी मराठा साम्राज्य के शासक छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, दूसरी ओर रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई की भूमिका में नजर आ रही हैं। खलनायक की भूमिका में अक्षय खन्ना दिखाई देंगे जो फिल्म में औरंगजेब बने हुए हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर और निर्माण दिनेश विजान ने किया है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Song Jaane Tu: छावा के पहले गाने 'जाने तू' में दिखा रश्मिका और विक्की का रोमांस, अरिजीत सिंह ने लगाई आग