Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal ने कटरीना कैफ की नाना पाटेकर से की तुलना? इस वजह से छावा एक्टर कहते हैं- कंट्रोल उदय कंट्रोल

    विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड के परफेक्ट कपल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। दोनों की जोड़ी पर फैंस भी बेशुमार प्यार लुटाते हैं। इन दिनों विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि वह वेलकम फिल्म का एक डायलॉग अपनी पत्नी के लिए क्यों बोलेत हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 07 Feb 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    विक्की कौशल अपनी पत्नी कटरीना के सामने बोलते हैं यह पॉपुलर डायलॉग (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जो अभिनय की बदौल लोगों के बीच खास पहचान कायम करने में सफल हुए हैं। विक्की अपनी अकमिंग फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके किरदार को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक्टर ने अपनी पत्नी कटरीना के साथ रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना की इन फिल्मों को पसंद करते हैं विक्की

    विक्की कौशल ने साल 2021 में कटरीना कैफ से शादी की। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इवेंट में फैन ने उनसे सवाल किया कि वह अपनी पत्नी की किन फिल्मों को पसंद करते हैं। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने 'सिंह इज किंग' और 'वेलकम' का नाम लिया। उनका कहना है कि ये दोनों फिल्में उन्हें मनोरंजन करने वाली लगती हैं।

    घर पर बोलते हैं ‘वेलकम’ फिल्म का डायलॉग

    विक्की ने खुलासा किया है कि वह अपनी पसंदीदा फिल्म वेलकम का एक डायलॉग अक्सर घर पर कटरीना के सामने बोलते हैं। यह कोई और नहीं, बल्कि नाना पाटेकर का मशहूर डायलॉग है- 'कंट्रोल उदय कंट्रोल।' एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, कभी-कभी जब कुछ होता है तो मैं उन्हें बोल देता हूं कि कंट्रोल उदय कंट्रोल। बता दें कि ऐसा एक्टर अपनी पत्नी के साथ मजाक करते हुए ज्यादा बोलते हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chhaava से पहले देखें Vicky Kaushal की वो 5 फिल्में, जिसने अभिनेता को बनाया ऑडियंस का चहेता

    कैसे शुरू हुई विक्की-कटरीना की लव स्टोरी?

    विक्की और कटरीना के बारे में बता दें कि दोनों की मुलाकात पहली बार साल 2019 स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान हुई थी। विक्की ने हाल ही में बताया कि वह स्टेज पर होस्ट कर रहे थे और तभी उन्हें कटरीना से मिलने का मौका मिला। बताया, 'मैं स्टेज होस्ट कर रहा था और तभी पहली बार हमारी मुलाकात हुई। एक्टर का कहना है कि उन्हें बैकस्टेज औपचारिक रूप से मिलवाया गया था। उस समय शायद किसी को भी अंदाजा नहीं था कि आगे चलकर हम दोनों की शादी हो जाएगी।

    Photo Credit- Instagram

    विक्की कौशल की छावा कब रिलीज होगी?

    अभिनेता विक्की कौशल के बारे में बता दें कि वह जल्द ही ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' में नजर आएंगे। इसमें वह मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में उनके साथ पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस तो इस दमदार किरदार में उन्हें देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Song Jaane Tu: छावा के पहले गाने 'जाने तू' में दिखा रश्मिका और विक्की का रोमांस, अरिजीत सिंह ने लगाई आग