Box Office Collection: बार्बी की रफ्तार पर लगी लगाम, रॉकी और रानी...के आगे 'ओपेनहाइमर' नहीं मान रही हार
Box Office Collection इस बार फ्राइडे को दो बड़ी फिल्मों गदर 2 और ओह माय गॉड-2 के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। लेकिन उससे पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लेकर ओपेनहाइमर और बार्बी जैसी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटिशन चल रहा है। बार्बी की रफ्तार जहां धीमी हो चुकी है तो वहीं ओपेनहाइमर हार मानने को तैयार नहीं है। जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर है। सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड-2 इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराएंगी। लेकिन उससे पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से लेकर हॉलीवुड फिल्म्स 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' की यही कोशिश है कि वह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके।
ग्रेटा गार्विग की फिल्म 'बार्बी' बॉक्स ऑफिस पर आठ हजार करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद जहां अब धीमी हो चुकी है, तो वहीं क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म के आगे झुकने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है। बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों के क्या हाल हैं, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
बार्बी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर हुई धीमी
ग्रेटा गर्विग हॉलीवुड की पहली ऐसी महिला निर्देशक हैं, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बिलियन कमाए हैं। फैंटेसी वर्ल्ड पर आधारित 'बार्बी' ने इंडिया में तो ठीक-ठाक बिजनेस किया, लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने ओपेनहाइमर से लेकर मिशन इम्पॉसिबल-7 तक के छक्के छुड़ा दिए।
हालांकि, अब 20 दिन बात फिल्म की रफ्तार पर लगाम लगी है। इस फिल्म ने 20वें दिन इंडिया में सिर्फ 43 लाख का बिजनेस किया है।
फिल्म की टोटल कमाई अब तक भारत में महज 43.45 करोड़ के करीब पहुंची है, जबकि वर्ल्डवाइड 'बार्बी' ने 8750 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। परसों तक इस फिल्म ने 8570 करोड़ के करीब की कमाई की थी।
ओपेनहाइमर ने रॉकी और रानी...के आगे नहीं टेके घुटने
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 'गदर 2' के आने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो चुकी है और फिल्म का 13 वें दिन ही बिजनेस काफी धीमा हो गया है।
शुरुआत में रणवीर और आलिया की फिल्म के आगे वैज्ञानिक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक की कमाई थोड़ी धीमी जरूर हुई थी, लेकिन इसके बावजूद हर दिन फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है।
ओपेनहाइमर को इंडिया में हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में रिलीज किया गया था। हिंदी में जहां ओपेनहाइमर ने लगभग 20वें दिन पर लगभग आठ लाख का बिजनेस किया, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश में फिल्म ने सिंगल डे पर लगभग 1.35 करोड़ कमाए।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 117.93 करोड़ पहुंच चुका है। वर्ल्डवाइड ओपेनहाइमर ने 4700 करोड़ की टोटल कमाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।