Box Office Report: 100 करोड़ क्लब में पहुंची Oppenheimer, Barbie की हालत नाजुक, थिएटर्स से हो सकती है छुट्टी
Oppenheimer Vs Barbie Box Office Collection Day 13 क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म का बिजनेस चर्चा में बना हुआ है। रिलीज के 13 दिनों में ओपेनहाइमर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। वहीं बार्बी की हालत बॉक्स ऑफिस पर नाजुक बनी हुई है। आइए देखते हैं दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

नई दिल्ली, जेएनएन। Oppenheimer Vs Barbie Box Office Collection Day 13:क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने आखिरकार अपनी काबिलियत साबित कर दी है। फिल्म ने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।
अमेरिकन वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की ये बायोपिक 21 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है। अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके हुए 13 दिन हो चुके है। इसके साथ ही फिल्म ने 100 करोड़ में शामिल होने का माइल स्टोन अचीव कर लिया है।
ओपेनहाइमर ने कमाए कितने करोड़ ?
ओपेनहाइमर के प्रोडक्शन हाउस यूनिवर्सल पिक्चर्स ने फिल्म के बिजनेस की अपडेट दी है। प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, फिल्म ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को देशभर में लगभग 2.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ओपेनहाइमर ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100.30 का टोटल नेट बिजनेस कर लिया है।
ओपेनहाइमर क्यों है खास ?
क्रिस्टोफर नोलन हमेशा लोगों के सामने सबसे अलग और कभी ना देखा सिनेमा लेकर आते हैं। ओपेनहाइमर भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म का कहानी पहले परमाणु बम बनाने और द्वितीय विश्वयुद्ध में उसके इस्तेमाल का कहानी है। ओपेनहाइमर की तगड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म में दिखाए सीन्स को बिना वीएफएक्स के रियल में शूट किया गया है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
कैसी है बार्बी की हालत ?
ओपेनहाइमर के साथ एक और हॉलीवुड फिल्म बार्बी रिलीज हुई है। ये फिल्म ग्रेटा गेरविग के डायरेक्शन में बनी है और ओपेनहाइमर जिनती ही हाइप भी है। बार्बी विदेश में तो अच्छा बिजनेस कर रही है, लेकिन भारत में फिल्म की हालत पतली है। रिलीज के 13 दिनों में भी बार्बी 50 करोड़ नहीं कमा पाई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 2 अगस्त को भारत में महज 70 लाख का बिजनेस किया है। वहीं, फिल्म का घरेलू बॉक्स पर लाइफ टाइम कलेक्शन 37.55 करोड़ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।