Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Report: 'बार्बी' की आंधी के आगे 'ओपेनहाइमर' के लड़खड़ाए कदम, रेस में बनी हुई है 'सत्य प्रेम की कथा'

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 09:06 AM (IST)

    Box Office Report बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त कई बड़ी फिल्मों का राज चल रहा है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जहां वीकडेज पर ठीक ठाक बिजनेस कर रही है तो वहीं बार्बी ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ओपेनहाइमर को धूल चटा दी है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी 34 दिनों बाद भी रेस में बनी हुई है। जानिए बॉक्स ऑफिस का पूरा हाल।

    Hero Image
    Box Office Report Barbie Beat Oppenheimer in Worldwide Collection Kartik Aaryan Kiara Advani Satyaprem Ki Katha Total Earning in India/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जहां इंडिया में शानदार बिजनेस कर रही है, तो वहीं दुनियाभर में ग्रेटा गर्विग की हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' की हुकूमत चल रही है। ओपेनहाइमर और बार्बी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 21 जुलाई को रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म को इंडिया में हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में रिलीज किया गया था, लेकिन 'बार्बी' सिर्फ इंग्लिश में ही रिलीज हुई थी।

    भारत में तो दोनों ही हॉलीवुड फिल्म की कमाई अब काफी धीमी हो चुकी है, लेकिन दुनियाभर में अब भी दोनों के बीच की जंग जारी है। चलिए बिना देरी किये जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने अब तक इंडिया और वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है।

    बार्बी और ओपेनहाइमर की इंडिया में अब तक हुई इतनी कमाई

    बार्बी और ओपेनहाइमर दोनों ही फिल्मों के सब्जेक्ट एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। बार्बी जहां फैंटेसी वर्ल्ड को दिखाती है, तो वहीं ओपेनहाइमर वर्ल्ड वॉर-2 पर आधारित मूवी है। सिलियन मर्फी स्टारर फिल्म वर्ल्डवाइड भले ही 'बार्बी' से पीछे रह गई हो, लेकिन इंडिया में फिल्म की कमाई काफी अच्छी है।

    ओपेनहाइमर ने रिलीज के 14वें दिन यानी कि गुरुवार को हिंदी भाषा में 2 लाख और इंग्लिश में करीब 2.22 करोड़ का बिजनेस किया है। इंडिया में फिल्म की टोटल कमाई अब तक 102.72 करोड़ पहुंच चुकी है। हिंदी में ओपेनहाइमर का टोटल कलेक्शन 11.47 करोड़ और इंग्लिश में 91.25 करोड़ के आसपास हुआ है। इसके अलावा बार्बी ने इंडिया में महज 38.42 करोड़ की टोटल कमाई की है।

    वर्ल्डवाइड कारोबार में बार्बी से पिछड़ी 'ओपेनहाइमर'

    वर्ल्डवाइड इस वक्त बार्बी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। ग्रेटा गर्विग के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर को धूल चटा दी है। ओपेनहाइमर ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड अब तक 3625 करोड़ की कमाई की है, जबकि बार्बी की अब तक 6900 करोड़ के करीब कमाई हो चुकी है। ओपेनहाइमर के अलावा ये फिल्म मिशन इम्पॉसिबल को भी काफी पीछे छोड़ चुकी है।

    रेस में बनी हुई है सत्यप्रेम की कथा

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज को 34 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी ये फिल्म कई थिएटर में लगी हुई है।

    फिल्म ने गुरुवार को टोटल 6 लाख का बिजेनस किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक कियारा की फिल्म की कमाई टोटल 83 करोड़ के आसपास हुई, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 125.65 करोड़ का टोटल बिजनेस किया।

    comedy show banner
    comedy show banner