Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandu Champion: छोटे बाल और भारत का ब्लेजर पहने नजर आए कार्तिक आर्यन, 'चंदू चैंपियन' से फर्स्ट लुक हुआ आउट

    Kartik Aaryan First Look From Chandu Champion Revealed कार्तिक आर्यन स्टारर कबीर खान के निर्देशन में बन रहीं अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन ने अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस बीच अब मेकर्स फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। एक्टर अपने अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 01 Aug 2023 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    Kartik Aaryan First Look From Chandu Champion Revealed, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan First Look From Chandu Champion Revealed: कार्तिक आर्यन अपने बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। एक्टर हर नए प्रोजेक्ट के साथ कुछ अलग किरदार निभाने की कोशिश करते हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। अब एक्टर अपनी नई फिल्म चंदू चैंपियन लेकर आए हैं। आज यानी 1 अगस्त को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। कार्तिक आर्यन के लीड रोल वाली इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर ने कबीर खान के साथ सेट से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी और शूटिंग स्टार्ट होने की अपडेट दी थी। अब उन्होंने चंदू चैंपियन से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है।

    कैसा है कार्तिक आर्यन का लुक ?

    चंदू चैंपियन से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक ध्यान खींचने वाला है। एक्टर अपने निभाए अब तक के सभी किरदारों से अलग नजर आ रहे हैं। चंदू चैंपियन के पोस्टर में कार्तिक छोटे बाल और भारत का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिख रहे हैं, लेकिन आंखों से एक्टर बेहद गंभीर लुक दे रहे हैं।

    कब रिलीज होगी फिल्म ?

    चंदू चैंपियन के साथ कार्तिक आर्यन पहली बार कबीर खान के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। नाडियाडवाला प्रोडक्शन के साथ ये कार्तिक का दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले उनकी आखिरी फिल्म सत्यप्रेम की कथा को भी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था। चंदू चैंपियन 14 जुलाई 2024 को रिलीज होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    कौन हैं फिल्म के प्रोड्यूसर्स ?

    चंदू चैंपियन की शूटिंग कुछ दिनों पहले लंदन में साजिद नाडियाडवाला और वर्धा नाडियाडवाला की मौजूदगी में शुरू हुई है। फिल्म के मुहूर्त शॉट के दौरान कबीर खान और कार्तिक आर्यन के साथ स्पेशल गेस्ट मिनिस्टर ऑफ कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट्स आरटी स्टुअर्ट एंड्रयू भी सेट पर मौजूद थे।