Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Azaad Box Office Collection Day 1: 'इमरजेंसी' पर भारी पड़ी Rasha Thadani की 'आजाद'! पहले ही दिन छापे इतने नोट

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 08:02 AM (IST)

    अजय देवगन की फिल्म आजाद (Azaad) से उनके भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) ने डेब्यू कर लिया है। इस मच अवेटेड फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) से हुई है। कंगना की इमरजेंसी से भिड़कर आजाद का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ है जानिए फिल्म का कलेक्शन।

    Hero Image
    आजाद का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 का पहला क्लैश किसी बड़े स्टार्स के बीच नहीं बल्कि दो डेब्यू स्टार्स का एक बी-टाउन क्वीन के साथ हुआ है। एक और लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, दूसरी ओर राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद (Azaad) भी थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजाद फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aman Devgan) ने डेब्यू किया है। राशा और अमन की इस फिल्म को लेकर खूब बज था क्योंकि सालों तक इंडस्ट्री पर राज कर चुकीं रवीना के बाद मैदान में उनकी बेटी उतर रही थीं। वह लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरीं और उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना भी हुई। मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या हाल हुआ, चलिए जानते हैं।

    कितने करोड़ में बनी आजाद?

    कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि आजाद को 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया तो किसी का कहना है कि मेकर्स ने इसे बनाने में 80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऑफिशियल तौर पर यह साफ नहीं हुआ है कि मेकर्स ने कितने पैसे आजाद में लगाए हैं, लेकिन अगर इसमें थोड़ी भी सच्चाई है तो पहले दिन का कलेक्शन शायद उन्हें झटका दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- मां Raveena Tandon से पहले राशा थडानी पा लेंगी शोहरत, डेब्यू फिल्म से मचाएंगी धूम?

    Azaad

    Azaad Poster - Instagram

    आजाद ने कितने करोड़ से की ओपनिंग?

    सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर आजाद ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये से खाता खोला है। आजाद से ज्यादा नोट तो इमरजेंसी ने छाप लिए हैं। कंगना ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये कमाए हैं। पहले दिन धीमी शुरुआत दोनों फिल्मों के क्लैश की वजह से भी हो सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    क्लैश बड़ी-बड़ी फिल्मों की नैया डुबा देता है। खैर, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद होती है। अब देखते हैं कि आजाद शनिवार और रविवार को कमाई में लंबी छलांग मार पाती है या नहीं। 

    आजाद की स्टार कास्ट

    अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी आजाद की कहानी 1920 के दौर पर सेट है। कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो विद्रोह और अत्याचार के बीच देश की आजादी के लिए लड़ता है। फिल्म में राशा थडानी और अमन देवगन ने डेब्यू किया है और दोनों की परफॉर्मेंस को सराहा गया है। अजय देवगन ने कैमियो रोल से लोगों का ध्यान खींचा है।

    यह भी पढ़ें- Azaad Movie Review: राशा थडानी और अमन देवगन ने मनवाया अभिनय का लोहा? पढ़ें उनकी डेब्यू फिल्म 'आजाद' का रिव्यू