Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azaad Advance Booking: पहले दिन 99 रुपये में देख सकते हैं Rasha Thadani और अमन देवगन की Azaad; जानिए कैसे?

    अजय देवगन जनवरी 2025 में अपने भांजे अमन देवगन को इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं। अमन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब फिल्म रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग भी खुल गई है। हालांकि फैंस अगर पहले दिन ये मूवी देखने जाते हैं तो उनके लिए एक सरप्राइज है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 15 Jan 2025 06:11 PM (IST)
    Hero Image
    99 रुपये में देख पाएंगे आजाद (Photo: Book My Show)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और अजय देवगन (Ajay Devgn) के भांजे अमन देवगन जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। उनकी फिल्म आजाद 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    99 रुपये में देख पाएंगे फिल्म

    राशा थडानी को पहले ही फैंस मिनी कटरीना बता चुके हैं। उनका उई अम्मा गाने पर किए गए डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। वहीं अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी खुल गई है। मेकर्स ने इसकी घोषणा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की। हालांकि इसके साथ दर्शकों के लिए एक सरप्राइज भी है। दरअसल इस दिन सिनेमा लवर्स डे भी पड़ रहा है जिसकी वजह से फिल्म का टिकट 99 रुपये में उपलब्ध होंगे।

    यह भी पढ़ें: क्या Stree 2 को टक्कर दे पाएंगे Ajay Devgn? लेकर आ रहे हैं बड़ी हॉरर कॉमेडी

    इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने की घोषणा

    निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अभी अपने टिकट बुक करें और अटूट दोस्ती और वफादारी की गाथा में डूब जाएं। #आजाद इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।" इसके बाद से फैंस कमेंट सेक्शन में फिल्म को लेकर अपनी एक्साइमेंट शेयर करने लगे। एक यूजर ने लिखा- मैं बहुत खुश हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by RSVP (@rsvpmovies)

    क्या होगी आजाद की कहानी?

    इस फिल्म अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। आजाद एक इमोशनल स्टोरी है। फिल्म की कहानी एक घुड़सवार की है, जिसका किरदार अजय देवगन ने निभाया है, जो क्रूर अंग्रेजों की सेना के चंगुल से भाग निकलता है। राशा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती है। वहीं डायना पेंटी फिल्म में अजय की प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी। रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म प्यार, वफादारी और साहस की कहानी है। यह अपनी मनोरंजक कहानी और सिनेमाई प्रतिभा से दिलों को छूने का वादा करती है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।

    कौन है अमन देवगन

    अमन देवगन की बात करें तो वो अजय देवगन की बहन नीलम देवगन के बेटे हैं। उस हिसाब से वो अजय के भांजे हुए। अमन इस फिल्म के जरिए डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अजय, अमन और राशा के अलावा डायना पेंटी, मोहित मलिक और पियूष मिश्रा भी हैं।

    यह भी पढ़ें: रवीना टंडन की बेटी के साथ डेब्यू करेंगे Ajay Devgn के भांजे अमन, Azaad का पहला पोस्टर हुआ रिलीज