Azaad Twitter Review: ये तो लगान बना दी! आजाद पर आया यूजर्स का रिएक्शन, लोगों ने राशा-अमन को पास किया या फेल?
आजाद फिल्म (Azaad Movie) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इससे राशा थडानी और अमन देवगन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। अजय देवगन का कैमियो भी फिल्म में देखने को मिला है। मूवी देखने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आजाद का रिव्यू शेयर कर दिया है। आइए जानते हैं कि राशा और अमन की जोड़ी को लोगों का प्यार मिला है या नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल है, जिनकी हर एक फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। साल 2025 में अभिनेता को आजाद फिल्म (Azaad Movie) में कैमियो रोल में देखा गया है। यह मूवी कई मायनों में स्पेशल है। इसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और अजय के भांजे अमन देवगन (Aman Devgan) ने डेब्यू किया है। सिनेमाघरों में आजाद फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की इमरजेंसी से हुआ है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए आपातकाल की घटना पर आधारित है।
फिल्म की रिलीज से पहले ही राशा थडानी का नाम लाइमलाइट में रहा है। मूवी के पहले गाने ने ही राशा को स्टार बनाने का काम किया। 'उई अम्मा' गाने को के डांस स्टेप से रवीना की लाडली ने फैंस के दिलों को जीत लिया। प्रमोशन के दौरान हर जगह उन्होंने इस गाने पर डांस किया और अब दर्शकों ने उनकी एक्टिंग पर भी फैसला सुना दिया है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Azaad Advance Booking: पहले दिन 99 रुपये में देख सकते हैं Rasha Thadani और अमन देवगन की Azaad; जानिए कैसे?
लोगों को कैसी लगी राशा-अमन की जोड़ी?
ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस ने अमन देवगन और राशा थडानी की जोड़ी को एक साथ देखने की लिए एक्साइटमेंट जाहिर की थी। हालांकि, अब बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी एक साथ देखने को मिल चुकी है। ज्यादातर यूजर्स दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दर्शकों ने अजय देवगन की एंट्री को भी शानदार बताया है।
When was the last time you got pleasantly surprised by a film?
I just did!#Azaad is superb! To write & weave a film around an animal is a daunting task & #abhishekkapoor & his entire team hv made a riveting, heartfelt film here.Give it a chance.The debutants are superb too. pic.twitter.com/CCInB3xi8U
— Abhishek Pandey (@AbhiTalkies) January 16, 2025
सोशल मीडिया पर उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो फिल्म की कहानी को पुरानी फिल्मों से अलग नहीं मान रहे हैं। एक यूजर ने तो कहा, 'आजाद फिल्म को मनोरंजन के लिए देखने जा रहे हैं, तो यह भूल न करें।' दूसरे का कहना है कि 'मेकर्स ने यह तो दूसरी लगान मूवी ही बना दी है।'
Premiere Night #Azaad 🐴❤️#RashaThadani was so good and uyi amma song 🔥🔥 and #AamanDevgan starboy ❤️🤝🏼 good direction @Abhishekapoor pic.twitter.com/X8GDCrcpN6
— Paresh Kataria (@pareshkatariaa) January 15, 2025
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'आजाद फिल्म में ऊई अम्मा सॉन्ग से राशा ने दिल जीतने का काम किया है।' इसके अलावा, कुछ यूजर्स फिल्म के डायरेक्टर के काम की भी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Azaad Movie Review: राशा थडानी और अमन देवगन ने मनवाया अभिनय का लोहा? पढ़ें उनकी डेब्यू फिल्म 'आजाद' का रिव्यू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।