इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के बाद 2 घंटे तक नहाते थे Shahid Kapoor, एक दिन में पी जाते थे 200 सिगरेट
Shahid Kapoor ने सिल्वर स्क्रीन पर कई यादगार किरदार निभाए हैं लेकिन उनके कुछ किरदार ऐसे रहे जो कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं। एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसने रिलीज के बाद तबाही मचाई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह 200 सिगरेट पी जाया करते थे जबकि वह नॉन-स्मोकर थे। जानिए अभिनेता के बारे में दिलचस्प बातें।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक किरदार को शिद्दत से निभाने के लिए कभी-कभी कलाकारों को ऐसे काम करने पड़ते हैं जिससे शायद उन्हें रियल लाइफ में नफरत हो। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ भी कुछ ऐसा ही था। काम को लेकर डेडीकेटेड शाहिद ने अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए वो काम भी किए, जो वह रियल लाइफ में नहीं करते थे।
25 फरवरी 1981 को जन्मे शाहिद कपूर दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर और क्लासिकल डांसर-एक्ट्रेस नीलिमा अजीम के बेटे हैं। माता-पिता अभिनेता होने के बावजूद शाहिद ने फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई और अपनी पहली ही फिल्म इश्क-विश्क से लाखों दिलों में बस गए। साल 2003 में उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और आज तक सिनेमा पर राज कर रहे हैं।
इस फिल्म से बदली किस्मत
शाहिद कपूर ने अपने 22 साल के करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। मगर एक किरदार आज भी आइकॉनिक है। इस किरदार को भले ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन अभिनेता के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। यह फिल्म है 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था।
एक दिन में पीते थे 200 सिगरेट
कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर का किरदार एक मिसोजिनिस्ट का था यानी वो व्यक्ति जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता है। फिल्म में शाहिद के साथ लीड रोल में कियारा आडवाणी थीं। यह फिल्म सुपरहिट रही थी, लेकिन इसे खूब ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थीं। बात करें शाहिद कपूर की तो उन्होंने अपने किरदार को शिद्दत से निभाने के लिए खूब मेहनत की थी। उन्हें एक दिन में 200 सिगरेट पीने पड़ते थे।
Photo Credit - IMDb
आपको शायद ही पता हो कि शाहिद कपूर असल जिंदगी में स्मोकिंग नहीं करते हैं, लेकिन कबीर सिंह के लिए वह एक दिन में दो-दो पैकेट सिगरेट पी जाया करते थे। IMDb के मुताबिक, शाहिद को दिन में 200 सिगरेट पीनी पड़ जाती थी।
यह भी पढ़ें- जब फिल्म सेट पर हसीना ने Shahid Kapoor को जड़ा था जोरदार थप्पड़, परिवार का ये सदस्य बना था वजह
शूट के बाद 2 घंटे नहाते थे शाहिद कपूर
शाहिद कपूर से जुड़ी एक और दिलचस्प बात है जो शायद ही आपको पता हो। जब वह कबीर सिंह की शूटिंग करे रहे थे, तब वह घर जाने से पहले 2 घंटे तक नहाया करते थे। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा था, "सेट से बाहर निकलने से पहले मैं अपनी वैन में ही नहाता था क्योंकि मैं दिन में दो पैकेट सिगरेट पीता था। मुझे निकोटीन की गंध आती थी और मेरा पहला बच्चा अभी-अभी हुआ था इसलिए मैं पिता की तरह महसूस कर रहा था। मैं सोचता था, 'मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे को निकोटीन की गंध भी आए।'"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।