'मैं भिखारी हूं और...', जब नवजात बच्ची की मौत से Govinda को पहुंचा था गहरा सदमा, झकझोर देगा दर्द भरा किस्सा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) के तीन बच्चे थे। मगर मेडिकल कॉम्प्लीकेशंस की वजह से उन्होंने एक बेटी को खो दिया था। अपनी बेटी को खोने का दर्द उनके दिल में आज भी है। एक चैट शो में अभिनेता ने उस वक्त को याद किया था जब वह नवजात बच्ची को नदी में बहाने के लिए गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने बच्चे को खोने का दर्द क्या होता है, यह सिर्फ माता-पिता का दिल ही जानता है। बच्चे को खोने के इस दर्द से बॉलीवुड स्टार गोविंदा भी गुजर चुके हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने एक बच्चे को बचपन में ही खो दिया था। एक चैट शो में अभिनेता ने बच्चा खोने का दर्द बयां किया था।
गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा के साथ शादी रचाई थी। सुनीता से अभिनेता को तीन बच्चे हुए। दूसरी बेटी प्रीमेच्योर थी। उन्होंने आठवें महीने में ही दूसरी बच्ची को जन्म दे दिया था। तीन महीने तक सर्वाइव करने के बाद मेडिकल कॉम्प्लीकेशंस की वजह से उसकी मौत हो गई थी। इससे गोविंदा और सुनीता दोनों टूट गए थे।
बेटी की मौत से टूट गए थे एक्टर
गोविंदा ने एक चैट शो में बच्ची को खोने का दर्द बयां किया था। उन्होंने बताया था कि मां के कहने पर जब वह अपनी बेटी को गुजरात के नर्मदा नदी में बहाने गए थे, तब उन्होंने कुछ ऐसा देखा था जिसके बाद वह खुद को भिखारी मानने लगे थे। गोविंदा ने अपनी और सुनीता की शादी में सबसे बुरे दौर को याद करते हुए एक चैट शो में कहा था-
बिटिया रानी का जब हुआ था। वह किसी भी परिवार के लिए बहुत दुख की घड़ी होगी। मेरी बेटी, वह बहुत कमजोर थी। प्रीमेच्योर बेबी थी। मेरी मम्मी ने मुझे आदेश दिया कि गुजरात के नर्मदा नदी में उसे बहा दो।
यह भी पढ़ें- Govinda से शादी करना चाहती थीं Raveena Tandon? पत्नी सुनीता आहूजा का ये रिएक्शन कर सकता है सबको हैरान
खुद को बुलाया था भिखारी
गोविंदा ने आगे बताया था कि जब वह नदी के पास अपनी नवजात बच्ची को बहाने गए, तब उन्होंने वहां कुछ ऐसा देखा जिसने उन्हें भावुक कर दिया। एक भिखारी महिला अपने बच्चे के साथ रोड पर भीख मांग रही थी। वह अभिनता की गाड़ी पर भी खटखटा रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने एक्टर की गोद में बेजान बच्ची को देखा, वह वहां से चली गई। गोविंदा ने आगे बताया था-
तो उसने अपने बच्चे को समेटा और मेरी तरफ से भाग गई। उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि मैं भिखारी हूं और ये मालकिन है। तो जीवन है, ये आपको स्टारडम में भी भिखारी से बद्तर बात दिखाता है और कभी कभी बहुत ही गरीबी और लाचारी में बादशाह से बढ़कर चीज दिखाता है।
गोविंदा और सुनीता के अभी दो बच्चे हैं- टीना और यशवर्धन। टीना एक्ट्रेस हैं और सेकंड हैंड हसबैंड, ड्राइविंग मी क्रेजी और कागज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।