पॉपुलैरिटी में किसी से कम नहीं Govinda की बेटी Tina Ahuja, पीरियड क्रैंप्स को साइकोलॉजिकल बताकर हुईं ट्रोल
Govinda की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने अपने लेटेस्ट बयान से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। टीना ने महिलाओं को होने वाले पीरियड क्रैंप को साइकोलॉजिकल बताया है और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए हैं। स्टार किड की ये बात लोगों को हजम नहीं हो रही है और वे उन्हें बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। जानिए गोविंदा की बेटी ने क्या कहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म स्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा (Tina Ahuja) इस वक्त चर्चाओं में हैं। वजह उनका लेटेस्ट बयान है जो उन्होंने महिलाओं के पीरियड क्रैंप्स को लेकर दिया है। सोशल मीडिया पर गोविंदा की लाडली को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, हुआ यूं कि एक हालिया इंटरव्यू में टीना आहूजा ने पीरियड्स क्रैंप को साइकोलॉजिकल बताया। उन्होंने खुद को देसी बताते हुए कहा कि उन्हें पीरियड क्रैंप्स नहीं आते हैं। पीरियड क्रैंप्स के बारे में सिर्फ बॉम्बे गर्ल्स ही बाते करती रहती हैं।
पीरियड क्रैंप्स को बताया साइकोलॉजिकल
हाउटरफ्लाई संग बातचीत में टीना ने कहा, "मैं ज्यादातर समय चंडीगढ़ में रह चुकी हूं और मैंने सिर्फ बॉम्बे की लड़कियों को क्रैंप्स के बारे में बात करते सुना है। प्रॉब्लम का आधा हिस्सा इन सर्कल से आता है जो इस बारे में बात करते रहते हैं और कभी-कभी जिन लोगों को क्रैंप्स नहीं होते हैं, वे भी साइकोलॉजिकली उसे महसूस करना शुरू कर देते हैं। पंजाब और दूसरे छोटे शहरों में बहुत सी महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब मेनोपोज हो गया।"
यह भी पढ़ें- 'गाली-गलौच होती है...लगता नहीं पति-पत्नी', Govinda की पत्नी Sunita ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के बड़े राज
Photo Credit- Tina Ahuja Instagram
टीना ने खुद को बताया देसी
गोविंदा की लाडली ने आगे कहा, "हो सकता है कि मेरी बॉडी थोड़ी देसी है। मुझे कभी पीठ दर्द नहीं हुआ। सब कुछ सही है, 28 दिन का चक्र है। मगर मैं लड़कियों को इस बारे में बात करते हुए देखती हूं। आप घी खाओ, ज्यादा डाइटिंग बंद करो। आप रात को अच्छी नींद लो और सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा। आपकी डाइट अच्छी है। ज्यादातर लड़कियां इंस्टाग्राम देखकर, इसे सुनकर इतनी डाइटिंग करती हैं कि जो प्रॉब्लम्स हैं ही नहीं, वे भी हो जाती हैं।" बगल में बैठीं सुनीता आहूजा ने भी बेटी की साइड ली है।
Peeiod pain is not real guys! Trust Govinda's wife and daughter
ट्रोल हुईं टीना आहूजा
टीना आहूाजा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "आप सिल्वर स्पून के साथ जन्मी हैं, आप चुप रहिए।" एक ने उन्हें झूठा करार दिया और कहा कि उन्होंने कई महिलाओं को दर्द में देखा है। यह क्रैंप्स सबको अलग लेवल पर होता होगा। एक ने कहा कि एजुकेशन बहुत जरूरी है। कुछ ने कहा कि स्ट्रेस की वजह से हुए हार्मोनल डिसबैलेंस देसी और विदेशी बॉडी नहीं देखते हैं।
Photo Credit- Tina Ahuja Instagram
मालूम हो कि टीना आहूजा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एंटरप्रेन्योर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड और स्टनिंग फोटोज से तहलका मचा देती हैं।
यह भी पढ़ें- इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे गोविंदा, शादी का कमिटमेंट देकर पत्नी से तोड़ दी थी सगाई! आपने पहचाना?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।