इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे गोविंदा, शादी का कमिटमेंट देकर पत्नी से तोड़ दी थी सगाई! आपने पहचाना?
गोविंदा ने अपने जमाने में प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पिछले कई सालों से वो अपने भतीजे कृष्णा के साथ हुई खटपट को लेकर लाइमलाइट में थे। आज हम आपको उनके उस लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जो कभी पूरी नहीं हो सकी। अभिनेता तो उनसे इतना प्यार करने लगे थे कि उन्होंने सगाई तक तोड़ डाली थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में गोविंदा की फिल्मों की दीवानगी की बात कुछ और ही होती थी। उनका चुलबुला अंदाज और डांस लोगों को खूब पसंद आता था। वो अपने जमाने के सुपरस्टार थे। ‘लव 86’ से डेब्यू करने वाले गोविंदा 1987 में सुनीता (Sunita Ahuja) के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन उनकी लव लाइफ इतनी भी आसान और सीधी नहीं थी। वो सुनिता से पहले एक अभिनेत्री के प्यार में ऐसे दीवाने हुए थे कि सगाई तक तोड़ने को तैयार थे। आइए बताते हैं उनकी रोचक प्रेम कहानी के बारे में।
अपने करियर के पीक पर 1990 में स्टारडस्ट के साथ एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए उन्होंने माना कि वह नीलम से प्यार करते थे और उनके लिए उन्होंने सुनीता के साथ अपनी सगाई तोड़ दी थी। लेकिन, नीलम के मन में उनके लिए वैसी फीलिंग नहीं थीं, जैसी उनके मन में थीं। जिसके चलते बाद में उनके रिश्ते में दूरियां आने लगीं।
सेट पर देख पहली नजर में आ गया था दिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'इल्जाम' को-स्टार नीलम कोठारी को पहली नजर में देखकर ही अभिनेता उन पर दिल हार बैठे थे गविन्दा। एक्टर ने बताया था कि वह पहली बार नीलम से प्राणलाल मेहता के ऑफिस में मिले थे और उस वक्त ऐक्ट्रेस वाइट शॉर्ट्स में थीं।
एक्टर ने नीलम की खूबसूरती के बारे में बातें करते हुए ये भी कहा था कि लंबे बालों में वह उस वक्त बिल्कुल एंजल जैसी लग रही थीं। गोविन्दा उन्हें रिप्लाई करने में इसलिए डर रहे थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उनकी इंग्लिश काफी खराब है तो वो कहीं शर्मसार न हो जांए।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- All We Imagine As Light के कायल हुए Barack Obama, आइए बताते हैं पायल कपाड़िया की फिल्म की कहानी
एक्ट्रेस को लेकर क्या बोले थे अभिनेता?
गोविंदा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ‘हम दोनों बहुत ही अलग बैकग्राउंड से थे और हमारी परवरिश में भी बहुत अंतर था। लेकिन, हमने धीरे-धीरे सारी बाधाओं को पार किया और मैंने उनके साथ खुलना शुरू कर दिया। हमने साथ में कई फिल्में की हैं और हम धीरे-धीरे दोस्त बन गए। मैं जितना अधिक उनको जानता गया, उतना ही वह मुझे पसंद आने लगीं। वह ऐसी महिला हैं, जिस पर कोई भी अपना दिल हार जाए। मैं भी हार गया।'
शादी तोड़ने तक का ले लिया था फैसला
एक इंटरव्यू में गोविंदा ने ये भी बताया था कि वो पत्नी सुनीता को बदलने के लिए कहते रहते थे। अभिनेता ने ये भी माना कि वो एक वक्त पर काफी बेरहम हो गए थे। उन्होंने एक किस्सा भी बताया था कि जब वह सुनीता के साथ फ्लाइट में ट्रेवल कर रहे थे तो वाइफ ने नीलम को लेकर कुछ बात बोल दी थी जिसपर एक्टर काफी नाराज हो गए थे।
Photo Credit- Sony TV
एक्टर ने इस बात का खुलासा खुद करते हुए बताया था कि उन्होंने सुनीता से अपनी सगाई तोड़ ली थी। इस मामले के 5 दिन बाद सुनीता ने उन्हें कॉल किया दोनों की बात हुई और फिर शादी हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।