Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेब्यू मूवी के बाद गायब हो गया था एक्टर, नहीं चला फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का, अब बन गया 10000 करोड़ का मालिक

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 21 Dec 2024 11:36 AM (IST)

    बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने डेब्यू के बाद खूब नाम कमाया और इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए। लेकिन हमने कई ऐसे भी कलाकार देखे जिनके हाथ केवल नाकामी आई। हम आपको एक ऐसे ही स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म के बाद मूवीज को अलविदा कह दिया और खड़ी कर ली 10000 करोड़ की कंपनी।

    Hero Image
    10000 करोड़ रुपए की कंपनी को किया खड़ा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर बनने का सपना लिए कई लोग मुंबई पहुंचते हैं। हर कोई अभिनय की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहता है, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो अपने इस सपने को जी पाने में सफल हो पाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जो आए, फिल्में भी की लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे। ऐसे ही 35 साल के एक्टर में गिरीश कुमार तौरानी भी हैं जिन्हें आप नाम से तो नहीं मगर साल 2013 में रिलीज हुई रमैया वस्तावैया के राम नाम के किरदार से जानते होंगे। गिरीश ने रमैया वस्तावैया के बाद भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन उनकी लोकप्रियता में खासा इजाफा नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर ने फिल्मों के बाद बिजनेस की तरफ अपने कदम मोड़ लिए थे जहां उन्होंने अपने एक अलग एम्पायर खड़ा कर दिया। आइए बताते हैं कैसे वो 10000 करोड़ के मालिक बन गए।

    एक किरदार से बनाई पहचान

    गिरीश कुमार ने 2013 में प्रभु देवा की रोमांटिक ड्रामा 'रमैया वस्तावैया' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था, हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास पैसे नहीं कमा पाई थी।

    एक्टर को न्यूकमर के तौर पर कई अवॉर्ड शोज में नॉमिनेशन्स भी मिले थे। इसके बाद उन्हें 'लवशुदा' में देखा गया है जो साल 2016 में आई थी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी जो फ्लॉप रही थी। इसके बाद ही गिरीश ने फिल्मों को अलविदा कह दिया।

    ये भी पढ़ें- 'गुड़िया मुझे बचा लो...'पत्नी से परेशान होकर Honey Singh ने बहन को लगाया था फोन, Documentary में खुले राज

    फिल्में छोड़ गिरीश ने फैमिली बिजनेस में मारी एंट्री

    फिल्मों में खासी सफलता न मिलने के बाद गिरीश कुमार ने अपने फैमिली बिजनेस को एक्सपैंड करने का सोचा। आप में से काफी कम लोग होंगे जो जानते होंगे कि वो फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे और रमेश एस तौरानी के भतीजे हैं। टिप्स इंडस्ट्रीज के फाउंडर के तौर पर तौरानी ब्रदर्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल और प्रभावशाली लोगों में से एक हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tips Films (@tipsfilmsofficial)

    लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, टिप्स इंडस्ट्रीज में एक्टर अब चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की पोजीशन पर काम कर रहे हैं। कंपनी को इस साल भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनियों में से एक में सेंट्रल रोल मिला है। दिसंबर 2024 तक, टिप्स का मार्केट कैप 10,517 करोड़ रुपये हो गया है।

    गिरीश कुमार का नेट वर्थ

    फैमिली बिजनेस में उनके नेटवर्थ की बात करें तो उन्होंने अपनी मेहनत से कंपनी को तो ऊंचाई पर पहुंचाया ही है। साथ ही उनके अपने नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ है। ट्रेंडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, गिरीश की संपत्ति लगभग 2164 करोड़ है। लव लाइफ की बात करें तो, साल 2016 में ‘लवशुदा’ के दौरान ही उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृष्णा से शादी कर ली थी। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' कब ओटीटी पर हो रही रिलीज? मेकर्स ने लगा दी मुहर