Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गाली-गलौच होती है...लगता नहीं पति-पत्नी', Govinda की पत्नी Sunita ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के बड़े राज

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 01:19 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता अहूजा से शादी रचाई थी। इस शादी को लगभग 40 साल हो चुके हैं। अब एक्टर की पत्नी सुनीता ने अपने रिश्ते के बारे में कई फनी बाते बताई हैं। सुनीता अक्सर इंटरव्यू में खुलकर बात करती हैं। अब उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बड़े राज खोले हैं। सुनीता ने बताया कि उनके बीच गाली-गलौच भी होती है।

    Hero Image
    सुनीता ने बताया कैसा है गोविंदा संग उनका रिश्ता (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा और सुनीता की शादी को 40 साल हो चुके हैं। दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। जिस टाइम पर गोविंदा की शादी हुई थी उस समय उनकी फीमेल फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा थी। लोग उनके लिए दीवाने हुए फिरते थे। लेकिन उनका दिल सिर्फ सुनीता के लिए धड़का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि इतने सालों बाद भी उनकी जिंदगी में कुछ नहीं बदला। उन्होंने कहा कि वो एक्टर से अबे करके बात करती हैं। इस इंटरव्यू में सुनीता ने ऐसी कई सारी बातें बताई हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता है।

    हम पति-पत्नी नहीं हैं - सुनीता

    Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कई चौंकाने वाले और मजेदार किस्से शेयर किए। इस दौरान उनकी बेटी टीना भी उनके साथ मौजूद थीं। सुनीता से सवाल किया गया कि क्या कभी गोविंदा का फीमेल को-स्टार्स के साथ काम करने पर उन्हें कोई दिक्कत महसूस हुई? इस पर सुनीता ने कहा कि उनका और गोविंदा का रिश्ता एक टिपिकल 'पति-पत्नी' जैसा नहीं है। उन्हें आज भी नहीं लगता कि वो पति-पत्नी हैं।

    यह भी पढ़ें: इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे गोविंदा, शादी का कमिटमेंट देकर पत्नी से तोड़ दी थी सगाई! आपने पहचाना?

    शादी से पहले बहुत मार्डन थीं सुनीता

    सुनीता ने आगे कहा- 'हमारे बीच हंसी-मजाक होता है। गाली-गलौच चलती रहती है। मैं कहती हूं कि मुझे आज तक विश्वास नहीं तू मेरा पति है।' सुनीता ने कहा कि वो काफी ज्यादा मॉडर्न थीं और मिनी स्कर्ट वगैरह पहनती थीं। शादी के बाद उन्होंने अपने अंदर कई सारे बदलाव किए।

    सुनीता ने अपने शुरुआती दिनों का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शादी के बाद मैंने मिनीस्कर्ट्स छोड़कर साड़ी पहनना शुरू किया क्योंकि गोविंदा की मां को ये पसंद नहीं था। गोविंदा ने उनसे कहा था कि मेरी मां को ये जमेगा नहीं। इस पर सुनीता ने कहा - 'ठीक है साड़ी पहन लेते हैं, क्या फर्क पड़ेगा। आखिरकार मुझे उन्हें पटाना था।'

    बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुद को फिल्मों से दूर रखकर घर संभालने में अपना जीवन बिताया। उन्होंने एक बार बताया था कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन वह शूटिंग और मेकअप ये सब नहीं झेल सकतीं इसलिए इससे दूर रहने का ही फैसला लिया। कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं।

    यह भी पढ़ें: रिश्ता टॉक्सिक था, पुरानी बातों को कुरेदना नहीं चाहती...Govinda और कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर Tina का बयान