Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda से शादी करना चाहती थीं Raveena Tandon? पत्नी सुनीता आहूजा का ये रिएक्शन कर सकता है सबको हैरान

    61 साल के गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं। वह मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ न कुछ ऐसा कह ही देती हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि रवीना टंडन ने गोविंदा से शादी करने को लेकर क्या कहा था।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 04 Jan 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    सुनीता आहूजा ने बताया गोविंदा से रवीना टंडन ने की थी शादी की बात/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा का 90 के दशक में सिक्का चलता था। हीरो नंबर 1 से लेकर कुली नंबर 1 और राजा बाबू, महाराजा, साजन चले ससुराल, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी कई सफल फिल्में उन्होंने दी। उन्होंने अपने करियर में रंभा से लेकर सुष्मिता सेन और करिश्मा कपूर और महिमा चौधरी, नीलम कोठारी सहित कई एक्ट्रेसेज के साथ काम किया। खास बात ये थी कि गोविंदा जिस भी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर आते, उसके साथ उनकी जोड़ी बहुत अच्छी लगती थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जिनके साथ गोविंदा की जोड़ी दर्शकों को सबसे अच्छी लगी वो थीं करिश्मा कपूर और रवीना टंडन। इन दोनों के साथ गोविंदा ने 90 के दौर में काफी हिट फिल्में दी थीं। फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में सुनीता आहूजा को चुना। गोविंदा और सुनीता को शादी के बंधन में बंधे हुए 40 साल के आसपास का समय हो चुका है। हाल ही में सुनीता ने एक मीडिया बातचीत में बताया कि रवीना टंडन ने गोविंदा से शादी को लेकर बात की थी। 

    गोविंदा के साथ शादी को लेकर रवीना टंडन ने क्या कहा था? 

    गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इंडस्ट्री के उन लोगों में से हैं, जो बेधड़क अपने दिल की बात कहती हैं। हालांकि, उन्हें कभी-कभी इसकी वजह से ट्रोल भी किया जाता है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी शादी में सिक्योरिटी फील नहीं करती हैं, उन्होंने इसकी वजह बताई थी कि 60 साल के बाद लोग सठिया जाते हैं। 

    अब इसी इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि रवीना टंडन गोविंदा को शादी करने को लेकर क्या कहती हैं।

    "रवीना टंडन आज भी बोलती हैं ची ची (Govinda NickName) तू मुझे पहले मिलता तो मैं तुझसे ही शादी करती। मैंने उन्हें कहा कि ले जा, पता चलेगा तेरे को"। 

    Photo Credit- Instagram 

    रवीना टंडन और गोविंदा की इन फिल्मों में जमी जोड़ी

    रवीना टंडन और गोविंदा ने 90 के दशक में कई बड़ी फिल्मों में साथ काम किया। इन दोनों ने एक साथ तकरीबन 9 से 10 फिल्में कीं, जिनमें आंटी नंबर 1, दुल्हे राजा, अनाड़ी नंबर 1, राजाजी, बड़े मियां छोटे मियां, अंखियों से गोली मारे, सैंडविच, परदेसी बाबू और वाह तेरा क्या कहना जैसी फिल्मों में काम किया। 

    Photo Credit- Instagram 

    आपको बता दें कि जब गोविंदा को पैर पर गोली लगी थी और वह अस्पताल में एडमिट थें, तो रवीना टंडन उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। दोनों की दोस्ती आज भी काफी अच्छी है।