Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम हीरो कैसे...', Amitabh Bachchan को प्रोड्यूसर से ऐसी बात सुनकर लगा था जोर का झटका

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 11:44 AM (IST)

    अमिताभ बच्चन को फिल्मी दुनिया में आने से पहले काफी संघर्ष करना पड़ा था। सात हिंदुस्तानी से डेब्यू करने वाले अमिताभ से एक बार एक खास शख्स ने उनसे कहा था कि वह हीरो कैसे बनेंगे। सालों बाद अभिनेता ने उन्हें अपनी सफलता दिखाकर खुद को साबित किया था। जानिए यह किस्सा। 

    Hero Image

    अमिताभ बच्चन के हीरो बनने पर इस शख्स को हुआ था शक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के लिए फिल्मी दुनिया में आना और यहां नाम कमाना कभी भी आसान नहीं था। अभिनय की दुनिया में आने से पहले उन्होंने काफी संघर्ष किया है। करियर के शुरुआती दिनों में ही उनसे एक प्रोड्यूसर ने ऐसी बात कही थी कि उन्हें बड़ा झटका लग गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) से डेब्यू किया था। मगर उन्हें कामयाबी आनंद के बाद नसीब हुआ और जंजीर मूवी ने तो उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। मगर क्या आपको पता है कि अभिनय में आने से पहले एक शख्स ने उनसे ऐसी बात कही थी जो उनके दिल में चुभ गई थी।

    अमिताभ की राजेश से हुई थी तुलना

    दरअसल, एक टीवी प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि वह न शशि कपूर जैसे दिखते हैं और ना ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जैसे, ऐसे में वह हीरो कैसे बनेंगे? यह टीवी प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि उनकी मुंह बोली बहन थीं, जिनके घर अमिताभ रहने के लिए आए थे।

    प्रोड्यूसर के घर पर रुके थे अमिताभ बच्चन

    टीवी किस्सा के मुताबिक, अमिताभ बच्चन मुंबई में सबसे पहले जिसके घर रुकने आए थे, वह टीवी प्रोड्यूसर नीरजा शाह की मां के घर रहते थे। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उन्हें फोन कर बताया था कि उनका बेटा अभिनेता बनना चाहता है, ऐसे में वह कुछ समय के लिए वहां रह ले।

    Neerja Shah AMitabh Bachchan

    Photo Credit - Facebook

    अमिताभ के अभिनय करियर से अनजान थीं प्रोड्यूसर

    नीरजा शाह ने एक बार रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में अमिताभ के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब अमिताभ उनके घर पर रहने आए थे, तब वह और उनकी बहन अपनी मां के रूम में शिफ्ट हो गई थीं और बिग बी उनके कमरे में रहते थे। उन्हें और उनकी बहन को नहीं पता था कि वह अभिनेता बनने आए हैं क्योंकि उस समय दोनों स्कूल में थीं और उन्हें फिल्में देखने की परमीशन नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- जब Amitabh Bachchan के लिए वेजिटेरियन बन गई थीं Rekha, बिग बी को इंप्रेस करने के लिए किए थे ये बड़े बदलाव

    बहन की बात सुन हैरान हो गए थे अमिताभ

    महीनों तक नीरजा और उनकी बहन इस बात से अनजान रहीं कि अमिताभ बच्चन अभिनेता बनने की जद्दोजहद में हैं। एक बार आखिरकार उन्होंने पूछ ही लिया कि वह यहां क्या करने आए हैं। तब उनकी मां से परमीशन लेते हुए बिग बी ने बताया कि वह अभिनेता बनने आए हैं। तब नीरजा ने बेझिझक होकर उनसे कहा था, "आप ना तो शशि कपूर जैसे दिखते हो। ना ही आप राजेश खन्ना जैसे लगते हो। फिर आप कैसे हीरो बनोगे भइया?"

    amitabh bachchan

    Photo Credit - Facebook

    सालों बाद याद दिलाई थी ये बात

    इनकी ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान हो गए और उन्होंने तुरंत उनकी मां से कहा, "भाई, मेरे घर में ही फैन क्लब नहीं होगा तो बाहर कैसे मिलेगा मुझे फैन क्लब?" खैर, अमिताभ करीब डेढ़ साल तक नीरजा के घर में रहे थे और फिर कहीं और शिफ्ट हो गए थे। सालों बाद जब अभिनेता बनने के बाद अमिताभ अपनी बहन नीरजा से मिले तो उन्होंने उनसे कहा था, "तुम्हें याद है ना तुमने उस दिन क्या कहा था? देखो। क्या से क्या हो गया।"

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने ठुकरा दी थी 90s की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, बिग बी की वजह से खुल गई थी इस एक्टर की किस्मत