Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उन्हें सॉरी जो गंदगी...', Lip Kiss विवाद पर फिर Udit Narayan ने दिया बयान, कहा- 'मुझे मशहूर बना दिया'

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 10:13 AM (IST)

    Kiss विवाद पर एक बार फिर Udit Narayan का बयान सामने आया है। दिग्गज गायक ने फैन को किस करने को लेकर सफाई दी है। बीते दिनों एक लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने एक फीमेल फैन को लिप किस कर लिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह आलोचना झेलनी पड़ रही है। जानिए गायक ने इस बारे में क्या कहा है।

    Hero Image
    लिप किस विवाद पर उदित नारायण ने दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने गायक उदित नारायण इन दिनों चर्चा में हैं। एक कॉन्सर्ट में फैन को किस करने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। किस विवाद के बाद उन्होंने इसे फैंस की दीवानगी बताया था और अब एक बार फिर उन्होंने इस पर अपना बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, उदित नारायण ने एक कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को लिप किस कर लिया था। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें गायक मोहरा फिल्म का टिप टिप बरसा पानी गाना गा रहे होते हैं कि तभी एक फीमेल फैन उनसे सेल्फी मांगने आती है और फोटो खिंचवाने के वक्त फैन गायक के गाल पर किस कर लेती है। इसके बाद उदित नारायण उसे लिप पर किस कर लेते हैं।

    लिप किस विवाद पर बोले उदित नारायण

    जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया, तभी से 69 साल के उदित नारायण को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। पहले उन्होंने सफाई में इसे डीसेंट बताया था और अब एक नए इंटरव्यू में उन्होंने एक बार इस विवाद पर रिएक्शन दिया है। बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में गायक ने कहा-

    क्या मैंने कभी खुद को, अपने परिवार को या अपने देश को शर्मिंदा करने के लिए कुछ किया है?' तो फिर मैं अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है? मेरे और मेरे फैंस के बीच एक गहरा, शुद्ध और अटूट बंधन है। आपने सो कॉल्ड निंदनीय वीडियो में जो देखा वह मेरे और मेरे फैंस के बीच प्यार की अभिव्यक्ति थी। वे मुझे प्यार करते हैं। मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं।

    यह भी पढ़ें- Kiss Controversy: Udit Narayan से पहले इन सितारों के लिप-किस ने मचाया था बवाल, एक को लगाने पड़े कोर्ट के चक्कर

    किस करने से नहीं हुई शर्मिंदगी

    गायक ने आगे बताया कि वह फीमेल फैन को किस करने के लिए बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं हैं। उन्होंने इसमें गंदगी देखने वालों पर तंज कसा है। बकौल गायक-

    मुझे क्यों शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज में कोई पछतावा या दुख सुनाई देता है? दरअसल मैं आपसे बात करते हुए हंस रहा हूं। यह कोई गंदी या सीक्रेट बात नहीं है। यह सब सार्वजनिक है। मेरा दिल साफ है। अगर कुछ लोग मेरे शुद्ध स्नेह के काम में कुछ गंदा देखना चाहते हैं, तो मुझे उनके लिए दुख होता है। मैं उनका शुक्रिया भी अदा करना चाहता हूं, क्योंकि अब उन्होंने मुझे पहले से भी ज्यादा मशहूर बना दिया है।

    वीडियो वायरल होने पर उठाया सवाल

    उदित नारायण ने आगे कहा कि वह नेशनल, पद्म भूषण, पद्म श्री और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। उन्होंने अपने दौर में सबसे ज्यादा गाने उन्होंने गाया है। ऐसे में वह उन लोगों की परवाह क्यों करें, जो दूसरों की सफलता को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। उन्होंने इस पर भी सवाल उठाया कि यह वीडियो महीनों बाद क्यों सामने आया। उन्होंने इशारा किया कि यह वीडियो यूएस या फिर कनाडा के कॉन्सर्ट का है।

    यह भी पढ़ें- 'ये सब दीवनगी होती है...' फीमेल फैन को Lips पर Kiss करने के मामले में Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी