Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी आग, हादसे में पड़ोसी की मौत

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 07:25 PM (IST)

    उदित नारायण (Udit Narayan) की बिल्डिंग में भयानक आग लग गई जिसमें उनके पड़ोसी राहुल मिश्रा की मौत हो गई। जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है। आग लगने की वजह दीया बताया जा रहा जिससे पर्दों ने आग पकड़ लिया। रात करीब 11.30 बजे तक दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम किया। फिलहाल सिंगर और उनका परिवार सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में सिंगर उदित नारायण के अपार्टमेंट में आग लग गई। अंधेरी वेस्ट स्थित शास्त्री नगर में स्काईपैन अपार्टमेंट में रात 9.15 बजे अचानक से आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11वीं मंजिल पर रहने वाले उदित नारायण के नारायण के पड़ोसी राहुल मिश्रा जिनकी उम्र 75 साल बताई जा रही है उनकी मौत हो गई जबकि रिश्तेदार रौनक मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं।

    मदद के लिए नीचे दौड़ी राहुल की पत्नी

    घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने दावा किया कि परिवार ने एक दीया जलाया था, जिसकी लौ कथित तौर पर पास के पर्दों में लग गई, जिससे आग लग गई। खबरों के मुताबिक, राहुल की पत्नी मदद के लिए चिल्लाते हुए नीचे की ओर भागी जिसके बाद चौकीदार को घटना का पता लगा और वो फ्लैट की ओर भागे। हालाँकि, जब तक वे पहुंचे, बहुत देर हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ें: नेपाल का सुपरस्टार रहा ये बॉलीवुड सिंगर, गायकी के साथ एक्टिंग में अजमाई किस्मत, पहचाना कौन?

    इससे पहले शान की बिल्डिंग में लगी थी आग

    उदित नारायण और उनका परिवार फिलहाल सेफ है लेकिन इस घटना से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद बिल्डिंग का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को काट दिया गया। वहीं रात करीब 11.30 बजे जब फ्लैट में दमकलकर्मी कूलिंग ऑपरेशन कर रहे थे, तब वहां से धातु और कांच के टुकड़े जमीन पर गिर रहे थे।

    पहले शान के घर में लगी थी आग

    वहीं इस घटना से पहले 25 दिसंबर को सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई थी। मुंबई के बांद्रा में फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग में भयानक आग लगी थी जिससे काफी नुकसान हुआ था।

    आग सातवीं मंजिल पर रात करीब 12.30 बजे लगी थी और उस वक्त सभी सो रहे थे। करीब 1 बजे जब उनकी नींद खुली तो दमकलकर्मियों ने उन्हें छत पर जाने को कहा। इसके बाद धुआं बढ़ने के कारण उन्हें 14वीं मंजिल पर अपने पड़ोसी के घर जाकर रुकना पड़ा। उस इमारत में लगी आग को बुझाने में ढाई घंटे लगे थे।

    यह भी पढ़ें: Mother's Day 2024: पिता थे खिलाफ मां ने दिया था साथ, तब जाकर सिंगर बन पाए Udit Narayan