Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये सब दीवानगी होती है...' फीमेल फैन को Lips पर Kiss करने के मामले में Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी

    बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण गानों के अलावा कई बार कंट्रोवर्सीज को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिलहाल एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर एक फीमेल फैन को Kiss करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस उनकी आलोचना करने लगे। उन्हें उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 01 Feb 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    उदित नारायण ने फीमेल फैन को किया किस (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उदित नारायण बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं। 90 के दशक में उन्होंने पहला नशा, ऐ मेरे हमसफर, हो गया है तुझको तो प्यार सजना,जादू तेरी नजर जैसे कई चार्टबस्टर गाने गाए। फिलहाल सिंगर अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस ने की उदित नारायण की आलोचना

    दरअसल सोशल मीडिया पर उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी एक फीमेल फैन को लिप किस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस को उदित नारायण का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।

    यह भी पढ़ें: Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी थी भयानक आग, हादसे से सदमे में सिंगर ने कहा- 'कुछ भी हो सकता था...'

    उदित नारायण के साथ सेल्फी ले रहे थे फैंस

    वीडियो में हम देख सकते हैं कि उदित नारायण स्टेज पर गाना गा रहे होते हैं जब फैन्स आकर उनके साथ सेल्फी क्लिक करने लगते हैं। इस दौरान वो अपनी फीमेल फैंस को किस कर रहे होते हैं। वहीं जब एक फीमेल फैन उदित नारायण के गालों पर किस करती है तो वो अपना चेहरा घुमाकर उसके होठों पर किस कर लेते हैं। अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स गायक की आलोचना कर रहे हैं।

    फैंस दीवाने होते हैं - उदित नारायण

    वहीं जब एचटी सिटी ने इस बारे में उदित नारायण से बातचीत की तो सिंगर इस मामले में अपना बचाव करते नजर आए। उदित ने कहा कि ऐसी चीजें होती रहती हैं। उन्होंने कहा, “फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिये अपना प्यार जताते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को?”

    उदित नारायण ने दी सफाई

    उन्होंने आगे कहा, "भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों को चूमता है... ये सब।" दीवानगी होती है। हमें इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।” उदित नारायण ने कहा कि कोई जानबूझकर इस मामले में कंट्रोवर्सी क्रिएट करना चाह रहा है।

    यह भी पढ़ें: Video: एक क्लिप ने मचाया Udit Narayan की जिंदगी में बवाल, फीमेल फैन के साथ ऐसी हरकत पर सिंगर हुए ट्रोल